शिक्षक बहाली के दूसरे चरण में फिर 1.10 लाख शिक्षकों की होगी बहाली, उपमुख्यमंत्री ने ट्वीट कर दी जानकारी

पटना। बिहार लोक सेवा आयोग और शिक्षा विभाग शिक्षक नियुक्ति का एक और चरण फिर शुरू करने जा रहा है। विद्यालय अध्यापकों की नियुक्ति के लिए अगले फेज में करीब 1.10 लाख के आसपास नियुक्तियां आएगी। इस बात की जानकारी खुद बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने दी है। तेजस्वी ने कहा हैं कि अभ्यर्थी अपनी तैयारी और मेहनत जारी रखें उन्हें जल्द इसका रिजल्ट देखने को मिलेगा। शिक्षा विभाग बिहार लोक सेवा आयोग से बची रिक्तियों की जानकारी मांगना शुरू कर दिया है। इसके बाद अब यह तय होगा कि असल में किस विषय में कितनी नियुक्तियां करनी हैं। इस बीच अब राज्य के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने ट्वीट करते हुए कहा है कि – आपन बिहार, नौकरियां अपार। शिक्षक भर्ती परीक्षा के ऐतिहासिक प्रथम चरण में ?,??,??? अभ्यर्थी सफल हो चुके है। दूसरे चरण में ?,??,??? से अधिक शिक्षकों की फिर से नियुक्ति की जाएगी। सभी अभ्यर्थी अपनी तैयारी और मेहनत जारी रखें। इस बार शिक्षक नियोजन में सर्वाधिक नियुक्तियां नियुक्तियां माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों से जुड़ी होंगी। अगले चरण की नियुक्ति की अधियाचना पूरी की जाएगी। इसका विज्ञापन की प्रक्रिया नवंबर में शुरू होने की संभावना है। सूत्रों के मुताबिक बीपीएससी से बतायी गयी जानकारी के अनुसार माध्यमिक और उच्च माध्यमिक स्कूलों के लिए 90804 रिक्त पदों में केवल 49905 अभ्यर्थी ही चयनित हुए हैं। ऐसे में अब भी 40899 पद रिक्त हैं। जबकि, कक्षा छह से आठ तक के लिए कुल रिक्त पदों की संख्या 31982 है। इनको जोड़ दें, तो करीब एक लाख दस हजार रिक्तियां संभव हैं, जिनके लिए अगले चरण में नियुक्ति होनी हैं। माध्यमिक और उच्च माध्यमिक श्रेणी के चयनित शिक्षकों शिक्षा विभाग सबसे पहले उत्क्रमित प्लस टू स्कूलों में नियुक्त करेगा। दरअसल, यही वह स्कूल है, जहां विभिन्न शिक्षकों के पद रिक्त हैं। यहाँ बच्चों की संख्या काफी है। ऐसे में सबसे पहले यही टीचरों की बहाली की जाएगी।

About Post Author

You may have missed