October 5, 2024

पटना में आज खुलेगा मां दुर्गा का पट, डाकबंगला चौराहे पर उमड़ेगी लोगों की भीड़

पटना। शारदीय नवरात्रि के सप्तमी को देवी के दर्शन के लिए पट खुल जाते हैं। पटना में इस बार भी अलग-अलग थीम पर पंडाल बनाए गए हैं। डाकबंगला का पंडाल और प्रतिमा हर बार आकर्षण का केंद्र रहता है। आज पूजा शुरू होगी जिसके बाद मां का पट खुलेगा। शाम को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार देवी के दर्शन करने के लिए आएंगे। वहीं, बोरिंग रोड चौराहा पर आज 11:30 बजे मां का पट खुलेगा और पूजा करने के लिए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी आएंगे। डाकबंगला चौराहे पर दुर्गा पूजा में राजस्थान की प्रसिद्ध सरस्वती मंदिर पर आधारित पंडाल को बनाया गया है। यह पंडाल 80 फीट ऊंची और 55 फीट चौड़ी है। इसके निर्माण में सनपैक, बेल फल, आमरा, बैगमफल, झाउफल, महोगनी फल एवं कलर फुल फाइवर इत्यादि से बनाया गया है। इस बंगाल के कारीगरों ने बनाया है। वहीं, कोलकाता के आर्ट कॉलेज के कलाकार के द्वारा पंडाल के बाहर और अंदर डिजाइन किया गया है। नवयुवक संघ श्री दूर्गा पूजा समिति ट्रस्ट डाकबंगला रोड, पटना के अध्यक्ष संजीव प्रसाद टोनी ने बताया कि डाक बंगला चौराहे पर मां की मूर्ति का निर्माण बनारस, हरिद्वार, ऋषिकेश और कोलकता के हुगली नदी के मिट्टी और जल से किया गया है। मां के साज का समान नौहटी (पं बंगाल) और बनारस से मंगवाया गया है। इसके साथ ही माँ दुर्गा के विभिन्न रूपों को छोटी कन्याओं के माध्यम से ब्रह्माकुमारी द्वारा राजकीय कन्या उच्च विद्यालय के पास दिखाया जा रहा है जो काफी मनमोहक होगी और धार्मिक संगीत का केन्द्र होगा। डाक बंगला चौराहे के पास दुर्गा पंडाल के अलावा अलग-अलग थीम पर लाइटों से सजावट की गई है। यहां कोलकाता का विक्टोरिया पैलेस, मथुरा का वृंदावन हाई टेंपल, लंदन का बिग बैंग टावर और क्लॉक टावर को दिखाया गया है। डाक बंगला चौराहे से लेकर कोतवाली थाना तक चार भव्य एलइडी गेट बनाए गए हैं, जिसकी ऊंचाई 57 फीट और चौड़ाई 35 फीट है। बोरिंग रोड चौराहा पर वृंदावन के प्रेम मंदिर की तर्ज पर पूजा पंडाल बनाया गया है। इस साल 7 से 8 लाख श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ सकती है।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed