October 5, 2024

दानापुर में तस्कर को लखनऊ की टीम ने दबोचा, 83 पुड़िया गांजा और पांच पैकेट सिगरेट बरामद

दानापुर। पटना और उसके आसपास के इलाकों में आर्मी इंटेलिजेंस लखनऊ की टीम नशा के सौदागरों पर लगातार कार्रवाई करते दिख रही है। पटना के दानापुर थाना क्षेत्र में आर्मी इंटेलिजेंस लखनऊ की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर 83 पुड़िया गांजा और 5 पैकेट सिगरेट में भरे गांजा जब्त किया है। टीम ने एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया है। आर्मी इंटेलिजेंस लखनऊ की टीम को सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के छावनी परिषद के ऑटो स्टैंड में गांजा और अन्य नशीली पदार्थ का कारोबार चल रहा है। बड़ी मात्रा में गांजा और अन्य मादक नशीली सामानों की खरीद-बिक्री की जा रही है। इसके बाद टीम गठित कर स्थानीय पुलिस के सहयोग से उक्त जगह पर छापेमारी की गई, जहां से टीम ने एक तसकर को 83 पुड़िया गांजा, 5 पैकेट सिगरेट में भरे गांजे के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार तस्कर की पहचान लालकोठी निवासी नियाज़ खान के बेटे सोनू खान के रूप में हुई है। गिरफ्तार तस्कर 6 महीनों से आर्मी इंटेलिजेंस की रडार पर था। गिरफ्तार सोनू खान को आर्मी इंटेलिजेंस लखनऊ की टीम ने आगे की करवाई करते हुए दानापुर थाना को सौंप दिया है। फिलहाल इस मामले में पुलिस जांच कर रही है। इसके साथ ही यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आखिर यह गांजा कहां से लाता था। इसके और कितने साथी इस कारोबार में संलिप्त हैं। फिलहाल दानापुर पुलिस कानूनी कार्रवाई में जुट गई है। आर्मी इंटेलिजेंस लखनऊ की टीम ने 02 सितंबर 2024 को मोहमद हासीम को इसी एरिया से भारी मात्रा मे गांजा के साथ दानापुर थाना के सहयोग से पकड़ा था। आर्मी कैंट जैसे हाई सिक्योरिटी जगह के एकदम नजदीक ड्रग्स का खुलेआम कारोबार एक बेहद ही संवेदनशील विषय है। फिलहाल पुलिस कानूनी कार्रवाई में जुट गई है।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed