September 17, 2025

सिवान में हथियारबंद अपराधियों ने दुकानदार को बंधक बनाकर 10 लाख के गहने लूटे, दिनदहाड़े वारदात को दिया अंजाम

सिवान। बिहार के सिवान जिले में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। बिना किसी डर के दिन के उजाले में वो सरेआम वारदात को अंजाम दे रहे हैं। ताजा मामला मुफस्सिल से आया है। जहां बदमाशों ने दिनदहाड़े सोने के आभूषण की दुकान से लाखों के जेवर लूट लिए। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कदम मोड़ पर मौजूद एक स्वर्ण आभूषण की दुकान में मंगलवार की सुबह दो बाइक पर सवार होकर आए पांच बदमाशों ने दुकानदार को बंधक बनाकर 10 लाख के जेवरात लूट लिए। इतनी बड़ी लूट से पूरे इलाके में सनसनी मच गई है। बदमाश लूट के बाद भागने के दौरान काउंटर पर रखे दो हजार नकद भी ले गए। घटना की सूचना पाकर पहुंची मुफस्सिल थाने की पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी। लूट के ये वारदात काजल ज्वेलर्स के यहां हुई।
हथियारों से लैस थे बदमाश
पीड़ित दुकानदार राजकुमार सोनी ने बताया कि वह अपनी दुकान खोलकर बैठे थे और जेवरात को दुकान में रखने का काम कर रहे थे। तभी दो बाइक पर पांच बदमाश आए और जेवरात मांगने लगे। जब इसका विरोध किया तो हथियार का भय दिखा कर जान से मारने की धमकी दी और दुकान में रखे सारे जेवरात लेकर फरार हो गए। पांचों बदमाश हथियार से लैस थे। उन्होंने बताया कि बदमाशों ने 10 लाख के जेवरात और दो हजार नकद की लूट की है। बदमाशों के जाने के बाद जब शोर मचाया तो आसपास के लोग इकट्ठा हुए लेकिन तब तक बदमाश फरार हो चुके थे।

You may have missed