फतुहा : बैंक कर्मियों की दो दिवसीय हड़ताल, सरकारी बैंकों में लटके रहे ताले

फतुहा। केन्द्र सरकार के नीतियों के खिलाफ कामगार संगठनों के समर्थन में बैंक कर्मियों ने भी विभिन्न मांगों को लेकर दो दिवसीय हड़ताल शुरू किया। हड़ताल के पहले दिन शहर के सभी सरकारी बैंकों में गेट पर ताले लटके हुए मिले। एसबीआई, केनरा बैंक, बैंक आफ इंडिया, पीएनबी व बैंक आफ बड़ौदा में काम काज ठप रहा। बैंक कर्मी बैंक के बाहर अपनी मांगों को लेकर नारेबाजी करते दिखे। एक बैंक कर्मी ने बताया कि सरकार को बैंकों के निजीकरण के प्रस्ताव को वापस लेनी चाहिए, पुरानी पेंशन योजना को बहाल की जानी चाहिए तथा ग्राहकों पर लग रहे निम्न सेवा चार्ज को वापस लेनी चाहिए। विदित हो कि कामगार संगठनों के हड़ताल के समर्थन में अखिल भारतीय बैंक कर्मचारी संघ ने भी बैंको में दो दिवसीय हड़ताल शुरू किया है, जो मंगलवार तक जारी रहेगी।
हेल्थ वर्कर भी मांगों को ले हड़ताल पर
वहीं स्वास्थ्य विभाग से जुड़े हेल्थ वर्कर भी अपनी मांगों को लेकर 2 दिनों के हड़ताल पर हैं। हेल्थ वर्करों में एएनएम आशा, ममता और वैक्सीन पहुंचाने वाले वर्कर भी शामिल है। अपनी मांगों को लेकर हेल्थ वर्करों ने फतुहा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में धरना दिया। इनका धरना कल भी जारी रहेगा। स्थाई पद पर काम करने वाले स्वास्थ्य कर्मियों ने अपने लिए पुरानी पेंशन सिस्टम की मांग की है। स्वास्थ्य कर्मियों के साथ धरने में शामिल आशा, ममता और वैक्सीन पहुंचाने वाले लोग अपने लिए अस्थाई सेवा की मांग कर रहे हैं। कुल मिलाकर पुरानी पेंशन सिस्टम को लागू किए जाने की मांग सभी महकमों में जोर पकड़ता जा रहा है।

About Post Author

You may have missed