September 21, 2024

नीतीश सरकार का फैसला : बिहार में 25 मई तक के लिए बढ़ा लॉकडाउन, शाम तक जारी होगा गाइडलाइन

पटना । कोरोना की चेन को तोड़ने के लिए बिहार सरकार ने लॉकडाउन को आगे बढ़ाने का फैसला किया है। बिहार के मुख्यमंत्री ने खुद ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है।

नीतीश कुमार ने गुरुवार को कहा कि आज सहयोगी मंत्रीगण व पदाधिकारियों के साथ बिहार में लागू लॉकडाउन की स्थिति की समीक्षा की गई। लॉकडाउन का सकारात्मक प्रभाव दिख रहा है. इसलिए बिहार में अगले 10 दिनों तक यानी कि 16 से 25 मई, 2021 तक लॉकडाउन को विस्तारित करने का निर्णय लिया गया है।

सरकार की ओर से ये भी जानकारी दी गई है कि बिहार के मुख्य सचिव, विकास आयुक्त, पुलिस महानिदेशक, अपर मुख्य सचिव गृह और स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव शाम में 4.30 बजे प्रेस कांफ्रेंस करेंगे व लोगों को बताएंगे कि लॉकडाउन को लेकर सरकार ने क्या निर्णय लिया है। आगे कौन-कौन से नियम लागू रहेंगे और लोगों के लिए क्या नई गाइडलाइन बनाई गई है।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed