गया में लोजपा (रा) के नेता की गोली मारकर हत्या: बेटे के सामने सैलून में मारी गोली, विरोध में हाईवे जाम

गया। गया के आमस में लोजपा (रा) के नेता मोहम्मद अनवर की सैलून में बेटे के सामने गोली मारकर हत्या कर दी गई। बदमाशों ने उन्हें तीन गोलियां मारीं। हत्या के बाद बदमाश पिस्टल और बाइक छोड़ दिया। हाईवे पर राहगीर की बाइक छीनकर भाग निकले। इधर, समर्थकों ने अनवर का शव स्कॉर्पियो में रखकर दिल्ली-कलकत्ता हाईवे को जाम कर दिया। बदमाशों को जल्द गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। घटना आमस थाना क्षेत्र की है। सुबह के समय मोहम्मद अनवर खान अपने बेटे के साथ बाल कटवाने सैलून गए थे। अनवर आमस थाना क्षेत्र के सिहूली गांव के रहने वाले थे। वह जनता दल यूनाइटेड से शेरघाटी विधानसभा से विधायक का चुनाव भी लड़ चुके हैं। वर्तमान में चिराग पासवान की पार्टी लोजपा (रा) के सदस्य थे। वारदात के समय सैलून में मौजूद एक अन्य युवक फेसबुक पर लाइव था। जिसमें तीन अपराधी हथियार के साथ सैलून में घुसते हुए दिख रहे हैं। बताया जा रहा है कि तीनों अपराधी बिना नंबर प्लेट की गाड़ी से हाथ में हथियार लिए पहुंचे थे। मोहम्मद अनवर की हत्या करने के बाद अपनी बाइक छोड़कर पैदल ही निकल गए। इस दौरान नेशनल हाईवे-2 पर हथियार के बल पर एक राहगीर से बदमाशों ने बाइक भी छीन ली। घटना के बाद समर्थकों ने नेशनल हाईवे-2 पर शव रखकर जाम लगा दिया है। अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर जमकर नारेबाजी कर रहे हैं। मौके पर शेरघाटी डीएसपी समेत आमस और शेरघाटी थाने की पुलिस पहुंची है। शव को कब्जे में लेने का प्रयास कर रही है, लेकिन आक्रोशित लोग अपराधियों के शीघ्र गिरफ्तारी की मांग पर अड़े हैं। स्वास्थ्य सेवा और स्कूल गाड़ी के अलावा किसी भी वाहन आने जाने नहीं दिया जा रहा है। हालांकि पुलिस के अधिकारी का कहना है जल्दी ही समझा बुझाकर जाम हटा लिया जाएगा। शव को पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल भेजा जाएगा। पुलिस का कहना है घटनास्थल से अपराधियों की बाइक, एक पिस्टल और चप्पल बरामद की गई है। मोहम्मद अनवर खान का आपराधिक इतिहास भी रहा है। उसपर हत्या, रंगदारी समेत कई मामले दर्ज थे। बताया जा रहा है कि अनवर खान जमीन खरीद बिक्री का भी काम करते थे।

About Post Author

You may have missed