पटना में जीआरपी के सरकारी क्वार्टर में चोरी, सामान, नगद और दस्तावेज लेकर भागे बदमाश

पटना। दानापुर रेल मंडल के बिहटा रेलवे स्टेशन स्थित जीआरपी के सरकारी क्वार्टर को देर रात अज्ञात चोरों ने निशाना बनाया है। जीआरपी रेल बिहटा में तैनात एएसआई नंदबिंद शर्मा के सरकारी क्वार्टर में अज्ञात चोरों ने ताला तोड़कर बक्से में रखे कई कीमती सामान और नगद सहित कई दस्तावेज चोरी कर फरार हो गए। बुधवार को जब ड्यूटी से छूट्ने के बाद अपने सरकारी क्वार्टर पहुंचे तो देखा की मेन गेट का ताला टूटा हुआ है। उन्होंने तुरंत इसकी सूचना रेल थानाध्यक्ष बिहटा सुनील कुमार सिंह को दी। बिहटा पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। दरअसल बिहटा रेल थाना में पदस्थापित एएसआई नंद बिंद शर्मा बीते 21 सितंबर को छुट्टी लेकर किसी निजी काम से बाहर गए थे। और जब बुधवार को छुट्टी से वापस अपने सरकारी क्वार्टर पहुंचे तो देखा कि घर का खुला हुआ है। घर में सारा सामान इधर उधर-फेंका है। घर से 35 हजार नगद सहित 20 हजार और 12 हजार के दो महंगे मोबाइल फोन के अलावा कई सरकारी दस्तावेज चोरों ने गायब कर दिया है। रेल थाना अध्यक्ष सुनील कुमार ने पुष्टि करते हुए कहा कि आस-पास के सीसीटीवी कैमरे की जांच की जा रही है। जल्द ही चोरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

About Post Author

You may have missed