बीपीएससी ने जारी किया 67वीं संयुक्त मुख्य परीक्षा का ‘आंसर की’, आज से 6 अक्टूबर तक करें डाउनलोड

पटना। बीपीएससी ने 67वीं संयुक्त मुख्य लिखित प्रतियोगिता परीक्षा को लेकर एक अहम नोटिस जारी किया है। जितने भी अभ्यर्थी मुख्य परीक्षा में पास हुए हैं वो आज से आयोग के वेबसाइट पर जाकर अपना रौल नंबर एवं रजिस्ट्रेशन नंबर निकालने के बाद अपना अमूल्यांकित उत्तर-पुस्तिका आज 27 सितंबर से 6 अक्टूबर तक डाउनलोड कर सकते हैं। बीपीएससी 67वीं मुख्य परीक्षा में कुल 2104 अभ्यर्थी सफल घोषित किए गए थे। बीपीएससी द्वारा इस परीक्षा का आयोजन 30 दिसंबर, 31 दिसंबर 2022 और 7 दिसंबर 2023 को पटना के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर किया गया था। इसके साथ ही बीपीएससी ने एक और सूचना दी है जिसमें 32वीं बिहार न्यायिक सेवा प्रारम्भिक प्रतियोगिता परीक्षा में सम्मिलित सभी अभ्यर्थियों को सूचित किया गया है कि आयोग के वेबसाइट पर जाकर 27 सितंबर यानी आज से 4 अक्टूबर तक अपने ओएमआर शीट को डाउनलोड कर सकते हैं।

About Post Author

You may have missed