PATNA : अग्निपथ योजना को वापस लेने की मांग को ले लोजपा (रा) ने निकाला मौन जुलूस

पटना। लोजपा (रामविलास) ने शनिवार को अग्निपथ योजना को वापस लेने, छात्र नौजवानों के सीधे नियुक्ति प्रकिया शुरू करने और आंदोलनकारी छात्र नौजवानों के विरुद्ध दमनात्मक कार्रवाई बंद करने की मांग के समर्थन में पार्टी सुप्रीमो चिराग पासवान के नेतृत्व में पटना स्थित पार्टी मुख्यालय श्रीकृष्णापुरी से पार्टी के संस्थापक पद्मभूषण रामविलास पासवान के तैल्य चित्र पर माल्यार्पण करने के बाद मुंह पर काला पट्टी बांधकर मौन जुलूस निकाला। जुलूस में पार्टी के सभी राष्ट्रीय और प्रदेश के पदाधिकारी शामिल थे। जुलूस के आगे बड़ा बैनर लेकर प्रदर्शनकारी चल रहे थे, जिसमें लिखा था ‘क्षुब्ध ह्दय है, बंद जुबान’ अग्निपथ वापस लो। मौन मार्च बेली रोड धरना चौक पहुंचा, जहां बैरियर लगाकर तैनात पुलिस बल ने रोका। अवरोध के बाद प्रशासन ने 11 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल को राजभवन ले गई। प्रतिनिधि ने राजभवन में 11 सूत्री मांग पत्र दिया।
मीडिया प्रभारी निशांत मिश्रा ने बताया कि प्रतिनिधिमंडल में चिराग पासवान के अलावे पूर्व सांसद डॉ. अरुण कुमार, संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष हुलास पांडेय, पूर्व विधायक सतीश कुमार, राष्ट्रीय महासचिव डॉ. शाहनवाज अहमद कैफी, वरिष्ठ नेता डॉ. सत्यानंद शर्मा, पूर्व मंत्री रेणु कुशवाहा, प्रधान महासचिव संजय पासवान, प्रदेश उपाध्यक्ष अशरफ अंसारी, पूर्व विधायक अच्युतानंद सिंह, छात्र के प्रदेश अध्यक्ष सीमांत मृणाल पासवान शामिल थे।
मौन मार्च में सुरेन्द्र विवेक, अनिल कुमार पासवान, परशुराम पासवान, डॉ. अजय कुमार, नंद किशोर यादव, दिलीप यादव, कुन्दन पासवान, राजेश भट्ट, प्रो. विनीत सिंह, दिनेश पासवान, अनुपम पासवान, डॉ. सुधीर कुमार, राकेश कुमार सिंह उर्फ गबरू सिंह, प्रकाश कुशवाहा, विभीषण शर्मा, सुदीप्त कुमार आदि शामिल थे।

About Post Author

You may have missed