शराब तस्करों पर शिकंजा : बेतिया में भारी मात्रा में शराब जब्त, पुलिस ने 7 शराब तस्करों को किया गिरफ्तार, 5 मोबाइल संग 2 बाईक जब्त

बेतिया। बिहार के बेतिया से बड़ी खबर सामने आ रही हैं। बता दे की बिहार में शराबबंदी है, लेकिन प्रशासन शराब के धंधे पर रोक नहीं लग पा रहा है। वही इस बीच पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर नौतन थाना क्षेत्र के अलग-अलग जगहों से भारी मात्रा में शराब के साथ 7 धंधेबाजों को गिरफ्तार किया। वही इस दौरान पुलिस ने एक कार, 2 बाइक और 5 मोबाइल को भी जब्त किया है। वही पकड़े गये धंधेबाजो में चटिया दियर के अमरजीत कुमार, रूपेश कुमार व रुपक कुमार मिश्रा, बरियारपूर के अजय कुमार, उपेंद्र यादव व आनंद यादव और हरसिद्धि के इम्तियाज आलम बताये गये हैं। वही नौतन थानाध्यक्ष खालीद अख्तर ने बताया कि कल देर शाम गश्ती के दौरान पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि UP से चोरी-छिपे कार व बाइक से भारी मात्रा में शराब की खेप लायी जा रही है, जो की विभिन्न मार्गों से होकर गुजरेगी।

वही थानाध्यक्ष ने बताया कि सूचना के आलोक में पुलिस टीम गठित कर विभिन्न मार्गों पर जाल बिछाया और नाटकीय ढंग से घेराबंदी कर धंधेबाजो को शराब के साथ पकड़ लिया। वही तलाशी में कार व बाइक से रॉयल की 104 बोतल, ब्लाइंडर प्राइस की 39 बोतल, किंग फिशर बियर की 312 बोतल और 8PM टेट्रा पैक के 332 पीस बरामद किये गये हैं। वही थानाध्यक्ष ने बताया कि कार, बाइक और शराब को जप्त कर पुलिस मामले में कांड अंकित कर आगे की करवाए मैं जुट गई है। वहीं निशानदेही के आधार पर अन्य धंधेबाजों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस सघन अभियान चला रही है। वही पुलिस के इस अभियान से शराब के धंधेबाजों में हड़कंप मच गया है।

About Post Author