November 14, 2025

पटना में बर्थ डे के नाम पर शराब पार्टी : नशे में टल्ली मिली युवती, बॉयफ्रेंड खिड़की से कूदकर फरार, युवती व होटल मैनेजर को भेजा गया जेल

file photo

  • ज्वेलरी शॉप लूटकांड के अपराधियों की तलाश में होटल में पहुंची पुलिस तो खुल गया पोल

पटना। राजधानी पटना में बर्थ डे पार्टी के नाम पर शराब पार्टी का दौर जारी है। शास्त्रीनगर के एक होटल में भी शुक्रवार को ऐसी ही शराब पार्टी चल रही थी। गर्दनीबाग की एक युवती ने शास्त्रीनगर में अपनी आईडी पर होटल बुक किया था, लेकिन ज्वेलरी की दुकान पर हुई लूट की घटना में अपराधियों की तलाश में पुलिस होटल पहुंच गई और शराब पार्टी की पोल खुल गई। लड़की का बॉयफ्रेंड तो मौके से फरार हो गया, लेकिन शराब के नशे में धुत युवती के साथ मैनेजर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। बता दें इसके पहले बुद्धा कॉलोनी थाना क्षेत्र में भी बर्थ डे पार्टी के नाम पर शराब पार्टी करने का मामला पकड़ाया था।
मिली जानकारी के अनुसार, जिस होटल में शराब पार्टी की पोल खुली, वह होटल काफी अंदर है। यहां आसानी से नहीं पहुंचा जा सकता है। ऐसे ही लोकेशन को सुरक्षित मानकर गर्दनीबाग की 22 साल की युवती ने अपनी आईडी पर होटल बुक किया था। बहाना बर्थ डे पार्टी मनाने का था। बताया जा रहा है लड़की के साथ उसके कई दोस्त आए थे, लेकिन वह थोड़ी देर में चले गए। एक लड़का उसके साथ ही रह गया। इस दौरान शराब पार्टी भी चली। संयोग ऐसा था कि शास्त्रीनगर में ही बीते दिन एक ज्वेलरी की दुकान पर लूट की घटना हो गई। शास्त्रीनगर थाना की पुलिस बदमाशों का सुराग लगाने और सीसीटीवी फुटेज के लिए होटलों में छापेमारी करने लगी। इस दौरान पुलिस टीम उस होटल में पहुंच गई, जहां युवती की शराब पार्टी चल रही थी। पुलिस के पहुंचते ही युवती का दोस्त कमरे की खिड़की से कूदकर फरार हो गया, लेकिन युवती नेश की हालत में पकड़ी गई। पुलिस ने जब युवती के पर्स की तलाशी ली गई तो उसमें कई आपत्तिजनक सामान पाए गए हैं। पुलिस ने कमरे की तलाशी में शराब की बोतल और अन्य आपत्तिजनक सामान बरामद कर युवती को गिरफ्तार कर लिया। इस घटना में होटल के मैनेजर प्रिंस कुमार को भी गिरफ्तार किया है।

You may have missed