बिहार : कैमूर में वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने जब्त किये ट्रक में लादे 447 पेटी शराब, ट्रक चालक गिरफ्तार

कैमूर। बिहार के कैमूर के मोहनिया शहर के समेकित चेकपोस्ट पर एंटी लीकर टास्क फोर्स की टीम ने एक DCM ट्रक से 447 पेटी में रखे गये 12375 बोतल शराब जब्त किए। वही बता दे की DCM ट्रक पर भूसी लोड था और उसी भूसी के बीच में छिपाकर वरामद शराब ले जाया जा रहा था। जिसे प्रशासन के टीम ने समेकित चेकपोस्ट पर शराब लदे DCM ट्रक को जब्त करते हुए चालक को गिरफ्तार किया गया। वही गिरफ्तार चालक राजस्थान के साइयो का तला आडेल गांव निवासी रूपा राम का बेटा इसरा राम बताया जाता है। वही शराब लदे DCM ट्रक का है। बता दे की UP की ओर से आ रही ट्रक की जब एंटी लिकर टास्क फ़ोर्स एवं मोहनिया थाना ने जांच की तो पता चला कि ट्रक में भूसी लोड है। वही जिसके बाद पुलिस ने ट्रक के भूसी के अंदर जांच किया तो पाया ट्रक के अंदर शराब लोड है।

वही बता दे की जांच में IB ब्रांड के 447 पेटी शराब पाया गया। वही 447 पेटी में 12375 बोतल शराब लोड पाया गया। जिसके बाद DCM ट्रक के चालक को गिरफ्तार कर मोहनिया थाना को सौंप दिया गया। वही पकड़ी गयी शराब में IB ब्रांड के 750 एमएल का 150 पेटी, IB ब्रांड के 375 एमएल के 147 पेटी एवं IB ब्रांड के 180 एमएल के 150 पेटी शराब है। वही कुल 12375 बोतल शामिल है। वही पुलिस को गिरफ्तार चालक ने बताया कि चेकपोस्ट पार करने के बाद बताया जाता कि शराबा लदे ट्रक को कहां लेकर जाना है। वही बता दे की यह ट्रक इलाहबाद से ट्रक लेकर आ रहा था। जिस पर बोरी में भूसी लोड किया गया था।

About Post Author

You may have missed