हादसों से सबक : दानापुर में वाहन चेकिंग में 17 लाख 12 हजार रुपए का वसूला गया जुर्माना

दानापुर। दानापुर अनुमंडलाधिकारी विक्रम वीरकर के निर्देश पर मंगलवार को विशेष अभियान चलाते हुए ट्रैक्टर, ट्रक सहित मालवाहक की जांच अभियान चलाया गया। इसी अभियान के तहत 45 माल वाहक वाहनों से कुल 17 लाख 12 रुपए का जुर्माना वसूला गया। जिसका नेतृत्व अपर अनुमंडल पदाधिकारी हर्ष प्रियदर्शी ने करते हुए बताया कि पहले दिन तीन जगहों हाथीखाना मोड़, शाहपुर पुल व मनेर में ाालवाहक वाहनों की जांच-पड़ताल किया गया। तीनों जगहों से कुल 45 वाहनों से 17 लाख 12 हजार रुपए का जुर्माना वसूला गया है। यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। उन्होंने बताया कि सड़क पर वाहन खड़ी करने पर 11 वाहनों से 6 लाख 51 हजार रुपए का जुर्माना वसूला गया। तेज आवाज में लाउडस्पीकर बजाने के 15 वाहनों से 9 लाख 12 हजार रुपए का जुर्माना वसूला गया। इसके साथ ही साथ नाबालिग चालकों से कुल करीब डेढ़ लाख रुपए का जुर्माना वसूला गया। दानापुर अनुमंडलाधिकारी विक्रम वीरकर ने बताया कि इस तरह का अभियान आगे भी जारी रहेगा। नौसुखिए ट्रक, ट्रैक्टर, टेम्पू चालक का मनोबल बढ़ा हुआ है, जिसे दानापुर अनुमंडल अंतर्गत में आये दिन सड़क हादसे हो रहे हैं। जिससे एक सप्ताह के अंदर करीब दर्जनों लोगों की जान चली गई।

About Post Author

You may have missed