पटना में भाजपा नेताओं पर हुए लाठीचार्ज मामले में एक्शन में आए लोकसभा स्पीकर, डीएम और एसपी को तलब कर मांगा जवाब

पटना। 13 जुलाई को राजधानी पटना में भाजपा नेताओं तरफ से विधानसभा मार्च निकाला था। इस दौरान बीजेपी नेताओं पर डाकबंगला चौराहे पर लाठीचार्ज किया गया था। जिसमें कई नेता घायल हुए थे। वहीं, पार्टी के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल को गंभीर रूप से चोट लगी थी। वो अस्पताल में भर्ती हुए थे। इसको लेकर जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने कहा था कि- वह सांसद हैं और उनपर जानबूझकर लाठीचार्ज किया गया था। उनकी हत्या की साजिश रची जा रही थी। अब इस पूरे मामले में पटना के डीएम और एसपी को लोकसभा के स्पीकर ओम बिरला ने तलब किया है। बीजेपी के लोकसभा सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल की शिकायत के आधार पर ओम बिरला ने पटना प्रशासन के दो अधिकारियों को दिल्ली तलब किया है। ओम बिरला के तरफ से पटना के डीएम डॉ. चन्द्रशेखर सिंह और एसएसपी राजीव मिश्रा को दिल्ली तलब किया गया है। जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने लोकसभा स्पीकर से शिकायत की थी कि 13 जुलाई को बीजेपी नेताओं पर हुए लाठीचार्ज के दौरान उनकी हत्या की साजिश रची गई थी। जनार्दन सिंह सिग्रीवाल की शिकायत पर संज्ञान लेते हुए अब ओम बिरला ने पटना के डीएम और एसएसपी को दिल्ली तलब किया है। इसके बाद पटना डीएम और एसएसपी को दिल्ली तलब करने के मामले को केंद्र सरकार और नीतीश कुमार सरकार के बीच नई खींचतान के तौर पर देखा जा रहा है। ऐसा कहा जा रहा है कि इसको लेकर अब एक बार फिर से राज्य की शियासत गर्म होने वाली है। पिछले महीने 13 जुलाई को बिहार में शिक्षकों की नियुक्ति को लेकर बीजेपी ने सदन से लेकर सड़क तक सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला था। इससे पहले बीजेपी कार्यकर्ताओं ने सदन में हंगामा और वॉकआउट कर बाहर निकल आए थे। उसके बाद गांधी प्रतिमा से मार्च निकाला था। इस विरोध प्रदर्शन के बीच पटना पुलिस ने पानी की बौछार की थी। आंसू गैस छोड़ी। इस बवाल के बीच एक बीजेपी नेता की मौत हो गई थी।

You may have missed