मुजफ्फरपुर में शराब की बड़ी खेप बरामद, ट्रक से 409 कार्टन अंग्रेज़ी शराब जब्त, 3 गिरफ्तार

मुजफ्फरपुर। बिहार के मुजफ्फरपुर जिलें के मिठनपुरा थाना क्षेत्र के क्लब रोड से पकड़ाये ट्रक से 409 कार्टन विदेशी शराब बरामद हुई है। तस्करों ने पुलिस को चकमा देने के लिए मुर्गी दाना के बोरा के अंदर शराब के कार्टन छुपा रखे थे। बरामद शराब रॉयलसन गोल्ड विस्की ब्रांड की है, जो अरुणाचल प्रदेश निर्मित है। इसकी खुले बाजार में कीमत 70 लाख रुपये आंकी गयी है। एएलटीएफ की टीम ने शुक्रवार देर शाम तक तीन शराब माफियाओं को गिरफ्तार किया है। उनकी पहचान अहियापुर थाना क्षेत्र के छींट भगवतीपुर के राजन कुमार, मुशहरी थाना क्षेत्र प्रह्लादपुर तरौरा निवासी राहुल कुमार और बोचहां थाना क्षेत्र के सनाठी निवासी निवासी रोहित कुमार के रूप में की गयी है। वह वर्तमान में सदर थाना क्षेत्र के कच्ची पक्की चौक के समीप अपने नाना के घर में रह रहा था।
फरार माफियाओं की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी
पूछताछ के आधार पर सिंडिकेट के फरार माफियाओं की गिरफ्तारी को छापेमारी की जा रही है। मिठनपुरा थानेदार श्रीकांत सिन्हा ने बताया कि गुरुवार देर रात पटना मद्य निषेध की टीम की सूचना पर एएलटीएफ व थाने की पुलिस ने क्लब रोड में पानी टंकी के पास छापेमारी कर पकड़ा। मौके चालक व उसकी निशानदेही पर दो और तस्करों को दबोचा गया। पटना मद्य निषेध के डीएसपी शुक्रवार को मिठनपुरा थाने पहुंचकर पकड़े गये तस्करों से पूछताछ की है। मामले में देर शाम तक थाने में प्राथमिकी दर्ज करने की कवायद जारी थी। जानकारी के अनुसार, शराब की यह खेप झारखंड से मंगायी है। गिरफ्तार तस्करों ने पूछताछ में यह खुलासा किया है। जिस ट्रक पर शराब लदी थी, उसपर सीतामढ़ी जिले के ट्रैक्टर का नंबर लगा है़ पुलिस इंजन व चेचिस नंबर के आधार पर ट्रक के मालिक के सत्यापन में जुट गयी है।

About Post Author

You may have missed