October 28, 2025

इजराइल-फिलिस्तीन युद्ध पर केंद्र को लालू की नसीहत, बोले- विदेश नीति के साथ खिलवाड़ बंद करें मोदी सरकार

पटना। इजराइल-हमास सीजफायर प्रस्ताव से भारत ने दूरी बना ली है, जिसे लेकर विपक्षी दल भारत सरकार की आलोचना कर रहे हैं। बता दे की इजराइल-फिलिस्तीन विवाद पर भारत सरकार के स्टैंड को लेकर विपक्षी दल केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर भारतीय विदेश नीति से खिलवाड़ करने का आरोप लगा रहे हैं। राजद सुप्रीमो लालू यादव ने इसको लेकर जोरदार हमला बोला है। दरअसल, भारत ने संयुक्त राष्ट्र महासभा में पेश किए गए गाजा युद्ध विराम के प्रस्ताव पर वोट नहीं दिया। वही इसको लेकर राजद सुप्रीमो लालू यादव ने भारत सरकार पर हमला बोला है और कहा कि केंद्र विदेश नीति के साथ खिलवाड़ करना बंद करे। वही लालू ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा कि, यह पहली बार है जब भारत ने मानवता, युद्ध विराम व विश्व शांति के विषय पर सबसे आगे रहने के बजाय ढुलमुल रवैया अपनाया। उन्होंने आगे कहा की केंद्र सरकार भारत की विदेश नीति के साथ खिलवाड़ बंद करें। मानवाधिकारों के प्रति संवेदनशील नीति हमारी विदेश नीति का ध्वज होना चाहिए। बता दें कि इजराइल-हमास युद्ध के 20 दिन से अधिक बीत जाने के बाद संयुक्त राष्ट्र में गाजा में मानवीय आधार पर संघर्ष विराम का प्रस्ताव पेश किया गया। वही इस प्रस्ताव के समर्थन में 120 वोट पड़े व विरोध में सिर्फ 14 वोट पड़े। वहीं भारत, कनाडा, जर्मनी और ब्रिटेन समेत 45 देशों ने वोटिंग से खुद को बाहर रखा।

You may have missed