पटना की थोक दवा मंडी में ड्रग विभाग का छापा, नकली दवा के धंधेबाजों में मचा हड़कंप

पटना। बड़ी खबर राजधानी पटना से आ रही है, जहां प्रदेश के सबसे बड़ी दवा मंडी में औषधी विभाग की टीम ने छापेमारी की है। वही यह पूरा मामला बिहार के सबसे बड़े दवा मंडी पीरबहोर थाना इलाके के गोविंद मित्रा रोड स्थित जी एस एंटरप्राइज, वन टच दवा एजेंसी सहित पटना के अगमाकुआ थाना इलाके के संदलपुर कुम्हरार गुमटी के सीएनएस बिहार सप्लायर्स गोडाउन में एक साथ ड्रग विभाग की कई टीम ने एडीसी सचिदानंद के निर्देश पर कार्रवाई की जा रही है। वही इस मामले में पूछे जाने पर एडीसी ने बताया कि फिलहाल कार्रवाई जारी है। जल्द इस मामले में पूरी विस्तृत जानकारी मीडिया से साझा की जाएगी। मिली जानकारी के अनुसार, आवेदक मिली शिकायत पर कार्रवाई चल रही है। फिलहाल पटना के दो थाना क्षेत्रों में औषधि विभाग की बड़ी कार्रवाई जारी है, जिसमे लेबोरेट दवाओ की बड़ी खेप की जांच जारी है। बता दें कि बिहार औषधि विभाग की टीम ने बीते दिनों पटना के गोविंद मित्रा रोड स्थित दवा मंडी के दो दुकानों सहित उनके गोदामों को खंगाला था। जहां, से दवाओं के रख रखाव में अनियमितता और नकली दवा बेचने मामले पर करवाई और लाखों के दवाओ को जब्त कर लेबोरेट्री में जॉच के लिए भेजा गया था।

About Post Author

You may have missed