लालू यादव ने किडनी के इलाज लिए सीबीआई से अपना जब्त पासपोर्ट मांगा, 10 जून को कोर्ट देगा फैसला

पटना। आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव किडनी समेत कई तरह की बीमारियों से पीड़ित हैं और अपने इलाज के लिए वे सिंगापुर जाना चाहते हैं। लालू यादव सिंगापुर के डॉक्टरों से किडनी ट्रांसप्लांट की संभावनाओं पर मुलाकात करना चाहते हैं और इसलिए उन्होंने अपने पासपोर्ट को लेकर सीबीआई कोर्ट में अर्जी लगाई है। लालू यादव ने सीबीआई कोर्ट में जो अर्जी लगाई है उसपर 10 जून को सुनवाई होने की उम्मीद है। 10 जून को लालू यादव के पासपोर्ट को लेकर सीबीआई कोर्ट आगे फैसला लेगा।

जानकारी के अनुसार, इसके पहले बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व राज्यसभा सांसद आरके सिन्हा से कुछ अरसे पहले हुए मुलाकात के दौरान किडनी ट्रांसप्लांट को लेकर लालू की चर्चा हुई थी आरके सिन्हा ने अपना किडनी ट्रांसप्लांट सिंगापुर से ही कराया है और लालू यादव ने उनसे पूरी जानकारी ली थी। तब यह बात भी सामने आई थी कि लालू प्रसाद यादव अपना किडनी ट्रांसप्लांट कराना चाहते हैं। लालू यादव फिलहाल चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता हैं और जमानत पर जेल से बाहर हैं ऐसे में उनका पासपोर्ट रिलीज किया जाए या नहीं इसे लेकर कोर्ट को फैसला करना है।

About Post Author

You may have missed