लालू यादव ने किया ट्वीट-आरक्षण नहीं जातियों को खत्म करो,प्रोन्नति आरक्षण का मुद्दा गरमाया

पटना।प्रोन्नति में आरक्षण के मुद्दे को लेकर देश में राजनीतिक माहौल एक बार फिर गरमा गई हैं।इस मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट में केंद्र सरकार के जाने के बाद राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन में शामिल सहयोगी पार्टियां भी सरकार के इस कदम को लेकर पशोपेश में है।राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद ने ट्वीट कर इस मामले में सियासी तापमान और बढ़ा दिया। राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद ने ट्वीट के माध्यम से कहा है कि आरक्षण खत्म करने के बजाय जातियों को खत्म किया जाए।उन्होंने जातियों को बीमारी तथा आरक्षण को इलाज की संज्ञा दी है।उन्होंने कहा की बीमारी का खात्मा आवश्यक है। लेकिन यहां इलाज को ही खत्म किया जा रहा है।प्रोन्नति में आरक्षण के मुद्दे पर आज लोकसभा में हंगामा मचा हुआ है। पूरा विपक्ष क्या सरकार के कई सहयोगी भी सरकार के खिलाफ खड़े हो गए हैं।इस बीच राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव आरक्षण के मसले पर केन्द्र सरकार पर भड़क उठे हैं। लालू यादव ने सरकार को नसीहत देते हुए कहा है कि आरक्षण खत्म करने की बात करने वालों पहले जातियां खत्म करने की बात क्यों नहीं करते हो।

लालू यादव ने ट्टीट कर कहा है कि आरक्षण खत्म करने की बात करने वाले जातियां खत्म करने की बात क्यों नहीं करते? इसलिए कि  जातियां उन्हें श्रेष्ठ बनाती हैं, ऊंचा स्थान देकर बेवजह उन्हें स्वयं पर अहंकार करने का अवसर देती है।हम कहते है पहले बीमारी ख़त्म करो लेकिन वो कहते है नहीं पहले इलाज ख़त्म करो।

About Post Author

You may have missed