big breaking-जहानाबाद में तीन नक्सली कारबाईन समेत अन्य हथियारों के साथ गिरफ्तार, बिहार तथा झारखंड में पुलिस कर रही थी तलाश

जहानाबाद। जहानाबाद में एक ऑपरेशन के दौरान पुलिस तथा एसएसबी के संयुक्त टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी।पुलिस ने जहानाबाद में 3 सक्रिय उग्रवादियों को कार्बाइन समेत भारी मात्रा में असलहो के साथ गिरफ्तार कर लिया है। बताया जाता है कि गिरफ्तार किए गए तीनों नक्सली पूर्व से ही वांछित रहे हैं।नक्सल विरोधी ऑपरेशन को अंजाम देने वाली अर्धसैनिक बलों समेत बिहार-झारखंड के पुलिस को इनकी तलाश थी।प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस ने एसएसबी जवानों के सहयोग से तीन नक्सलियों को गिरफ्तार किया है। विशुनपुर ओपी के काजीबीघा गांव से पुलिस ने कार्बाइन, देसी कट्टा और 50 गोलियों के साथ राकेश साव और सुजीत कुमार को गिरफ्तार किया है। दोनों जहानाबाद जिले के ही रहनेवाले हैं। राकेश काको प्रखंड के भेलावर का रहनेवाला है, जबकि सुजीत घोसी का रहनेवाला बताया जा रहा है। एसपी ने बताया कि दोनों की कई संगीन मामलों में तलाश थी। चौपारण में हुई गोलीबारी मामले में भी राकेश वांछित था। शीघ्र ही हजारीबाग और गया पुलिस भी राकेश से पूछताछ कर सकती है। एसपी ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि किसी वारदात को अंजाम देने के लिए काजीबीघा गांव में नक्सलियों का जमावड़ा लगने वाला है। इसी सूचना के बाधार पर पुलिस ने एसएसबी के साथ कार्रवाई की और कार्बाइन, कट्टा और 50 राउंड गोलियों के साथ दोनों को गिरफ्तार कर लिया।इनके साथ एक नाबालिग की भी गिरफ्तारी हुई है।

About Post Author

You may have missed