November 15, 2025

लालू यादव ने की मुलायम सिंह से मुलाकात, 40 मिनट तक की बातचीत, इस दौरान मोदी सरकार पर किया हमला

पटना । लालू यादव ने सोमवार को समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव से उनके आवास पर जाकर मुलाकात की। इस दौरान सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव भी मौजूद रहे। लालू ने अपनी मुलाकात की खुद जानकारी भी साझा की है। लालू ने मुलाकात की तस्वीरें ट्वीट करते हुए केंद्र की मोदी सरकार पर हमला भी किया।

कई साल तक जेल में रहने और जमानत पर बाहर आने के बाद से लालू यादव दिल्ली में ही बेटी मीसा यादव के आवास पर स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं। पिछले हफ्ते ममता बनर्जी के दिल्ली पहुंचने पर कई विपक्षी नेता भी राजधानी पहुंचे थे। इसी दौरान एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने लालू यादव से मुलाकात की थी।

जेल से बाहर आने के बाद पहली बार खुद लालू किसी से मिलने पहुंचे हैं। ऐसे में इस मुलाकात ने सियासी गलियारे में हलचल पैदा कर दी है। केंद्र और बिहार की सरकारों के किंग मेकर रहे लालू को लेकर कई तरह की कयासबाजी शुरू हो गई है।

लोकसभा चुनाव में भले ही अभी तीन साल का वक्त बचा हो लेकिन विपक्षी दल मोदी सरकार के खिलाफ लामबंद होने लगे हैं। कांग्रेस, टीएमसी, राजद समेत अन्य दलों के नेता आपस में मिल रहे हैं।

इसी दौरान आज लालू यादव की मुलायम से मुलाकात ने लोकसभा चुनाव के साथ ही अगले साल होने वाले यूपी विधानसभा चुनाव की रणनीति पर मंथन के नजरिये से देखा जा रहा है।

लालू और मुलायम के बीच करीब 40 मिनट तक बातचीत हुई। लालू ने इस मुलाकात की जानकारी और तस्वीरें साझा करते हुए लिखा कि देश के वरिष्ठतम समाजवादी साथी आदरणीय मुलायम सिंह से मुलाकात कर उनका कुशलक्षेम जाना।

खेत-खलिहान, गैर-बराबरी, अशिक्षा, किसानों, गरीबों व बेरोजगारों के लिए हमारी सांझी चिंताएं और लड़ाई है। बिना नाम लिये मोदी सरकार पर निशाना साधा और कहा कि आज देश को पूंजीवाद और सम्प्रदायवाद नहीं बल्कि लोकसमता एवं समाजवाद की अत्यंत आवश्यकता है।

You may have missed