RJD सुप्रीमो लालू यादव ने आज राजद की लालटेन का किया लोकार्पण, प्रदेश कार्यालय में हुआ कार्यक्रम

पटना। लंबे इंतजार के बाद आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव आज पार्टी दफ्तर पहुंचे। लालू यादव के पार्टी दफ्तर पहुंचने का इंतजार बड़ी बेसब्री से किया जा रहा था। पार्टी के तमाम बड़े नेता और बड़ी संख्या में कार्यकर्ता पार्टी के प्रदेश कार्यालय पर मौजूद थे। आखिरकार इंतजार खत्म हुआ और लालू यादव ने आरजेडी की लाइट जला दी। राजद ऑफिस में 6 टन की संगमरमर के लालटेन का निर्माण कराया गया है। 11 फीट ऊंचे इस से लालटेन में चौबीसों घंटे लौ जलती रहेगी। लालू यादव ने इस लालटेन का आज उद्घाटन कर दिया। लालटेन का निर्माण कराए जाने के बाद उसे लालू यादव के उद्घाटन तक तस्वीर खींचने और मीडिया कवरेज से रोका गया था। इसके लिए आरजेडी कार्यालय के गेट को ही बंद कर दिया गया था और हर तरफ से ऊंची चादर लगा दी गई थी।

वही लालू यादव आज पार्टी कार्यालय पहुंचे तो अपने चाहने वालों के बीच खुद को पाकर वह ज्यादा बेहतर महसूस कर रहे थे। लालू यादव कि कल पटना के विशेष अदालत में पेशी हुई थी। चारा घोटाला मामले से जुड़े एक केस में लालू यादव को कोर्ट ने सशरीर उपस्थित रहने का आदेश दिया था। लालू यादव बांका ट्रेजरी केस में कोर्ट में हाजिर होने के लिए पटना पहुंचे और आज उन्होंने पार्टी कार्यालय पहुंचकर लालटेन का उद्घाटन किया। लालू यादव बिहार में सियासी माहौल गर्म है। जेडीयू यह बताने से नहीं चूक रहा कि बिहार में अब लालटेन युग खत्म हो चुका है और पिछले 15 सालों से नीतीश कुमार ही बिहार को बिजली से रोशन किए हुए हैं।

About Post Author

You may have missed