नहीं मिली राजद अध्यक्ष लालू यादव को बेल,16 अप्रैल को होगी अगली सुनवाई

पटना।राजद समर्थकों को बड़ी उम्मीद थी कि आज रांची हाई कोर्ट से राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव को चारा घोटाले के मामले में बेल मिल जाएगा। ऐसा अंदेशा भी जाहिर किया जा रहा था।मगर रांची हाई कोर्ट में राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के जमानत की सुनवाई अगले 16 अप्रैल तक टल गई है।ज्ञात हो कि चारा घोटाले के विभिन्न मामलों में सजा काट रहे राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने राज्य उच्च न्यायालय में जमानत याचिका दायर की थी। जिस पर आज सुनवाई होने वाली थी।आज सुनवाई के दौरान इस मामले की अगली तिथि 16 अप्रैल मुकर्रर की गई है।बताते चलें कि चारा घोटाले के विभिन्न मामलों में सजा काट रहे लालू प्रसाद यादव की कुल मिली हुई सजा की आधी अवधि हिरासत में गुजर चुकी है। इसी आधार पर उन्होंने जमानत याचिका भी दायर किया था।जमानत के लिए तय प्रावधानों के मुताबिक उन्हें इस आधार पर जमानत मिलने की पूरी उम्मीद भी की जा रही थी। इसके पूर्व फरवरी में रांची उच्च न्यायालय ने सुनवाई करते हुए राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव की जमानत याचिका इसी आधार पर खारिज की थी कि उनकी आधी सजा अभी पूर्ण नहीं हुई है।विभिन्न बीमारियों से जूझ रहे राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव फिलहाल दिल्ली में हिरासत में इलाज करा रहे हैं।उनके बिगड़ते स्वास्थ्य को देखते हुए कोर्ट के आदेश के मद्देनजर रांची जेल प्रशासन ने उन्हें इलाज के लिए दिल्ली भेजा है।

About Post Author

You may have missed