लखीसराय में पुलिस ने मछली के केरैट से भारी मात्रा में जब्त की शराब, 2 गिरफ्तार

लखीसराय। झारखंड के गिरीडीह से बिहार के जमुई जिला होते हुए टाटा 407 के माध्यम से मछली के केरैट के अंदर छुपाकर लखीसराय लाई जा रही शराब की बड़ी खेप को तेतरहाट पुलिस ने नोनगढ़ चेक पोस्ट के समीप से जब्त किया है। वहीं तेतरहाट पुलिस ने नोनगढ़ चेक पोस्ट के टाटा 407 पर मछली के केरैट के अंदर से 100 कार्टन कुल 2400 विदेशी शराब की बोतलें बरामद की है। बता दें कि शराब के साथ दो धंधेबाज को भी गिरफ्तार किया गया है। दोनों धंधेबाज का नाम संतोष मंडल और राजू पंडित बताया गया है। दोनों धंधेबाज झारखंड के गिरिडीह जिले के ताराहाट थाना इलाका के रहने वाला बताया गया हैं।

बरामद शराब की कीमत लगभग लाखों की किमत बताया जा रहा है। हालांकि पुलिस गिरफ्तार धंधेबाजों से पूछताछ कर रही है। पुछताछ के बाद आगे की जांच में पुलिस जुटेगी। वहीं एसडीपीओ रंजन कुमार ने बताया कि तेतरहाट थाना पुलिस नोनगढ चेकपोस्ट पर सघन वाहन अभियान चला रही थी। जिसके बाद झारखंड की तरफ से आ रही टाटा 407 की जब तलाशी ली गई, तो मछली के अंदर कैरेट में रखी 100 कार्टन विदेशी शराब के साथ दो धंधेबाज को गिरफ्तार किया गया है। हालांकि कई कैरैट मछली भी बरामद की गई है। एसडीपीओ रंजन कुमार ने बताया कि गिरीडीह के आजाद नगर स्थित एक लाइन होटल से लादकर लखीसराय बाइपास रोड में डिलीवरी की बात कही जा रही है। फिलहाल पुलिस जांच में जुट गई है।

About Post Author

You may have missed