बेगूसराय में उत्पाद विभाग की बड़ी कारवाई, 300 कार्टून विदेशी शराब को किया जब्त

बेगूसराय, बिहार। बेगूसराय उत्पाद विभाग की टीम ने शराब माफियाओं के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई करते हुए एक कंटेनर में रखे 300 कार्टून बिदेशी शराब को जप्त किया है। वही इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार करने में कामयाबी पाई है। इस संबंध में विभाग के अधिकारियों ने बताया कि एक गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि सिंघौल सहायक थाना क्षेत्र के जुबली पेट्रोल पंप के समीप खड़ीं एक कंटेनर में शराब लदी हुई है। जिसके बाद उत्पाद अधीक्षक असगर अली के द्वारा एक टीम बनाकर छापेमारी की गई तो वहां से 300 लीटर विदेशी शराब जो कंटेनर के अंदर बने तहखाने में रखा हुआ था। विभाग ने उसे जप्त किया।

इस कारवाई में पुलिस ने शराब ले जा रहे तीन लोगों को भी हिरासत में लिया है। इस संबंध में उत्पाद विभाग के अधिकारी दुर्गेश कुमार ने बताया कि पकड़ी गई 300 कार्टून विदेशी शराब में मेकडोवेल कंपनी की बिभिन्य क्वालिटी की शराब जप्त की गई है। उन्होंने बताया कि इस दौरान लगभग 2700 लीटर शराब जप्त की गई है। इस दौरान हरियाणा नंबर की कंटेनर को भी जप्त कर आगे की कारवाई की जा रही है।

About Post Author

You may have missed