नीतीश की विपक्षी एकता पर कुशवाहा का तंज, कहा- अपने काम से ऊब चुके हैं इस कारण अन्य राज्यों का कर रहे है भ्रमण

मुजफ्फरपुर। बिहार के मुजफ्फरपुर जिलें में रालोजद के सुप्रीमो उपेंद्र कुशवाहा CM नीतीश पर जमकर बरसे। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार का काम में मन नहीं लग रहा है, इसलिए वो टाइम पास कर रहे हैं। 2024 के चुनाव पर कहा कि जो लोग बिहार को 2005 के पहले वाली स्थिति में ले जाने की तैयारी में हैं, उनका मनसूबा सफल नहीं होगा। वही इस दौरान कुशवाहा ने बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेन्द्र शास्त्री के हिन्दू राष्ट्र के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि देश संविधान से चलता है, न कि किसी धर्म से। बिहार में बाबा बागेश्वर ने जिस तरह से हिंदू राष्ट्र बनाने की बात कही गई है, यह ठीक नहीं है। बता दे की बुधवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री और रालोजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा मुजफ्फरपुर कोर्ट पहुंचे थे। वही वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान उन पर आचार संहिता के उलंघन को लेकर प्राथमिकी दर्ज की गई थी। उसी मामले में सुनवाई के लिए मुजफ्फरपुर के एमपी-एमएलए कोर्ट में पेशी हुई।

वही इस दौरान ही उन्होंने ये बातें कही। वही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विपक्षी एकता मुहिम पर उपेन्द्र कुशवाहा ने तंज कसा। उन्होंने कहा कि विपक्ष को अगर एक जुट होना होता, तो वो कब का हो गया होता। नीतीश कुमार अपने काम से ऊब चुके हैं। इस वजह से वो अन्य राज्यों में घूम रहे हैं। उन्हें काम में मन नहीं लग रहा है, इसलिए वो टाइम पास कर रहे हैं। अलग-अलग राज्यों में घूमने से कुछ होने वाला नहीं है। वही जदयू अध्यक्ष ललन सिंह के मीट-चावल भोज पर BJP और JDU की बीच चल रही बयानबाजी से कुशवाहा ने किनारा किया। उन्होंने कहा कि राजनीति में यह परंपरा रही है कि इस तरह के कार्यक्रम होते रहे हैं और होते भी है। लेकिन, वास्तविक मुद्दों पर चर्चा नहीं की जा रही है। जबकि रोजगार और समस्या से लोगों को वंचित रखा जा रहा है।

About Post Author

You may have missed