October 1, 2023

PATNA : राधा कृष्ण द्वारिका मंदिर में धूम-धाम से मनाया गया भगवान कृष्ण का छठिहार, दही-हांडी का भी हुआ आयोजन

पटना। पश्चिमी बोरिंग कैनाल रोड स्थित प्राचीन राधा कृष्ण द्वारिका मंदिर में आज यानि सोमवार को भगवान कृष्ण का छठिहार बड़े धूम-धाम से हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। वही इन दिनों श्रद्धालुओं का आवागमन अपार भीड़ के साथ रहता है। मंदिर समिति के व्यवस्थापक सह सचिव रंजन यादव नवीन ने बताया है कि छठिहार की पूजा दोपहर 3 बजे हवन के साथ समाप्त होगी। वहीं इसके अतिरिक्त मंदिर परिसर में दही-हांडी का आयोजन किया जा रहा है, जहाँ पटना शहर के विभिन्न विद्यालय, कोचिंग संस्था के छात्र दही-हांडी में भाग लेंगे। उन्होंने आगे बताया की दही-हांडी में भाग लेने वाले सभी छात्रों के अभ्यास का जिम्मा मंदिर समिति के सदस्य गुड्डू नटराजन के देख रेख में किया जाएगा। इस बार दूही-हांडी कार्यक्रम में बाल-रूपी बने कान्हा अभिराज पाठक के द्वारा मटकी फोड़ा जाएगा व राधा बनी शिवानी को मटकी का माखन कृष्ण ग्रहण कराएंगे। वही मंदिर परिसर से संध्या 5 बजे बाल रूपी कृष्ण राधा एवं सुदामा की झांकी हाथी घोड़ा पालकी पर सवार होकर शहर के विभिन्न इलाकों में घुमाया जाएगा। राधा-कृष्ण की झांकी मंदिर से निकल ने के पूर्व मंदिर की सेविका प्रतिमा कुमारी यादव, प्रिया रंजन, उपासना यादव कृष्ण आरती करेंगी। राधा-कृष्ण बने बच्चा बच्चों का श्रृंगार खुशबू, दिव्या, ईशा एवं समिति के सचिव रंजन यादव के द्वारा किया जाएगा। शोभा यात्रा का समापन संध्या 7 बजे वापिस मंदिर परिसर में आकर समाप्त होगी। शोभा यात्रा के समापन के पश्चात मंदिर परिसर में भंडारे की व्यवस्थता व्यवस्था की गई है। भंडारे में कढ़ी-भात, एवं खीर, माल-पुआ जैसे व्यंजन बनाए जाएंगे। वही इस कार्यक्रम में मंदिर समिति के अन्य सदस्य अंकित सन रंजन, गोलू, अरविंद, शांतनु, सुर्दशन, राहूल, ब्रजेश, हर्षवर्धन, अनि अनिकेत, अरिक्लेश इत्यादि का भरपूर सहयोग रहा।

About Post Author

You may have missed