PATNA : ऑन स्पॉट हुआ मुकदमों का निपटारा, व्यवहार न्यायालय में आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत ने सुनी लोगों की समस्या

पटना। मसौढ़ी में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। जहां मामलों के निपटारे के लिए दो बेंच का गठन किया गया है। पहले बेंच पर प्रथम श्रेणी के न्यायिक दंडाधिकारी उपेंद्र साह और दूसरे बेंच पर न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी ललन कुमार रजक थे। बता दे की अदालत में काम के बढ़ते बोझ को कम करने और लोगों को सस्ता, सुलभ और त्वरित न्याय देने के लिए राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है। वही बड़े अधिकारीयों ने लोक अदालत का फायदा उठाने की अपील की है। उन्होंने कहा है की इसके कई तरह के फायदे हैं। इसमें किसी भी प्रकार की फीस नहीं देनी पड़ती है। राष्ट्रीय लोक अदालत में खास तौर पर बैंकिंग से जुड़े विवाद जैसे होम लोन एवं कई अन्य लोन दूसरे किस्म के कार्य सिविल केस, जमीन के कब्जे, बिजली बिल, गाड़ी के चलान व अन्य कई तरह के मामलों की सुनवाई होती है। न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी ललन रजक ने आम जनों से अपील की है कि लोक अदालत के माध्यम से आप अपने-अपने मामलों का निष्पादन कराएं और इसका लाभ उठाएं।
ऑन द स्पॉट होता है फैसला
आपको बता दे की राष्ट्रीय लोक अदालत में फैसला भी ऑन द स्पॉट होता है। मसौढी सिविल कोर्ट में आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में इंश्योरेंस कंपनी, विभिन्न बैंक, न्यायिक अधिकारी, टेलीफोन विभाग, बिजली विभाग, अंचल, प्रखंड, मद्य निषेध विभाग, नाप तौल विभाग आदि के लोग शामिल रहे। ज्यादातर कर्ज एवं लोन को लेकर बैंक सेटेलमेंट की भीड़ रही। इसके अलावा बिजली बिल और आपसी समझौते की भीड़ लगी रही।

About Post Author

You may have missed