अपराधियों के ताडंव से सुशासन सरकार की थ्री ‘सी’ की हवा निकली : संजीव मिश्र

पटना। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता संजीव कुमार मिश्र ने कहा कि बिहार पूरी तरह से अपराध के शिकंजे में फंस चुका है। बिहार में कहीं पत्रकार तो कहीं शिक्षक, तो कहीं दारोगा की हत्यायें हो रहीं है। बिहार के सुशासन के मुखिया मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लॉ एण्ड ऑर्डर को इंप्रूव करने की बात को लेकर सत्ता में आये थे लेकिन ठीक उसके विपरीत महागठबंधन सरकार के फैसले देखने को मिल रहें है। बिहार के लोग पुर्णतः असुरक्षित महसूस कर रहें है। लेकिन तथाकथित सुशासनरूपी सरकार भय का वातावरण से बिहार वासियों को मुक्ति दिलाने में पूर्णतः असफल है। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता मिश्र ने आगे कहा कि अपराधियों के लगातार ताडंव के कारण बिहार अपराध के शिकंजे में फंसा हुआ है। उन्होंने कहा कि बिहार में बंदुक की संस्कृति कायम है। महागठबंधन की नीतीश-तेजस्वी सरकार बेवश और लाचार बन मूक दर्शन बनी हुई है। मीडिया के सामने बिहार से लेकर नई दिल्ली तक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार क्राइम कंट्रोल की बात करते है। तथाकथित सुशासनरूपी महागठबंधन सरकार को बिहार की राजधानी पटना में 31 दिनों के अंदर हुए विभिन्न तरह के हुए वारदातों पर अपना जबाव स्पष्ट करना चाहिए। मिश्र ने आगे कहा कि विगत जुलाई माह में सरकार के नाक के नीचे राजधानी पटना में 30 हत्याएं, 421 चोरी के मामले, 16 लूट के मामले और 2 डकैती समेत हत्या के प्रयास एवं चेन स्नैचिंग के मामलें सुशासन सरकार की पोल खोलने के लिए काफी है। उन्होंने कहा कि जब विधि व्यवस्था के मामले में राजधानी की स्थिति इतनी बदतर है तो अन्य जिलों के भगवान हीं मालिक है। मिश्र ने कहा कि सरकार को कानून व्यवस्था के सवाल पर कहीं से लज्जा नहीं आती है, बेशर्मी के हद पार करके तथाकथित सुशासन की सरकार ऐन-केन-प्रकेन सत्ता में बना रहना चाहती है। उन्होंने आगे कहा कि महागठबंधन सरकार की चुनावी घोषणा-पत्र के अनुसार सरकार के थ्री ‘सी’ का पूर्णतः हवा निकल चुका है। यानी क्राईम, क्रप्शन, कम्युनिज्म में सरकार पूर्णतः फेल हो चुकी है।

About Post Author

You may have missed