December 9, 2025

कोरोना लॉक डाउन-पीड़ितों के लिए आगे आया राजद आपदा प्रकोष्ठ,चला रहा है राहत अभियान

पटना।कोरोना वायरस जैसी महामारी से बचाव के लिए पूरे देश में लाॅक डाउन जारी है,जिसके कारण देश के विभिन्न इलाकों में हज़ारों लोग फंसे हैं।जिसमें दिहाड़ी मजदूरों की संख्या अधिक है। राष्ट्रव्यापी लॉक डाउन के कारण इनके समक्ष भुखमरी का भीषण संकट बना हुआ है,परन्तु ऐसे विकट परिस्थिति में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के लगातार प्रयास से बाहर फंसे हुए लोगों को राहत सामग्री उपलब्ध कराई गई है। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव से प्रेरणा लेकर तथा उन से निर्देश प्राप्त करें राष्ट्रीय जनता दल आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष पीके चौधरी के नेतृत्व में राजधानी समेत राज्य के अन्य जिलों में आपदा प्रकोष्ठ के कार्यकर्ताओं द्वारा जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।इस दौरान आवश्यक वस्तु में साबुन,मास्क,सेनिटाइजर के साथ साथ बेसहारो कों भोजन का पैकेट वितरण किया जा रहा है।जिसमें राजद आपदा के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ प्रकाश चन्द्र के द्वारा औरंगाबाद जिला के दाऊदनगर बाजार में जरूरत सामग्री के साथ साथ भोजन का वितरण किया जा रहा है।
वहीं दूसरी ओर आपदा के प्रदेश उपाध्यक्ष आनंद भगत द्वारा राज्य सरकार के आपदा कोष में एक लाख रुपये की चेक प्रदान की गई।
इधर पटना शहर में पटना महानगर राजद आपदा के अध्यक्ष उदय यादव के द्वारा भोजन पैकेट तैयार कर लगातार वितरण किया जा रहा है।
ऐसे संकट के समय में कुमार सुन्दरम् पोद्दार-प्रदेश महासचिव, शिवजी साह प्रदेश महासचिव, मदन मोहन-प्रदेश महासचिव,सन्नी कुमार-प्रदेश महासचिव, राजा यादव प्रदेश सचिव सहित दर्जनों साथी पटना राजधानी में लगे हैं।साथ ही जिलाध्यक्ष राजद आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के द्वारा अभियान यथासंभव चला रहें है।

You may have missed