January 24, 2026

‘कोरोना भले ना भागल लेकिन ई मुकमंत्री जनता के’ लालू यादव का भोजपुरिया स्टाइल में ट्वीट अटैक

पटना।राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव बिहार के नीतीश सरकार पर ट्विटर के माध्यम से बुरी तरह हमलावर रहे हैं।आज उन्होंने ट्वीट करके प्रदेश के लोगों को बताया कि कि बिहार के मुख्यमंत्री रणछोड़ हैं।वह लोगों को बीच मझधार में छोड़ कर भाग गए है।उन्होंने सवालिया लहजे में पूछा कि वह कौन मुख्यमंत्री है, जो पिछले 83 दिनों से बाहर नहीं निकले हैं।राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद फिलहाल जेल में है तथा ट्विटर के माध्यम से हमेशा नीतीश सरकार पर निशाना साधते रहते हैं। अपने ट्विटर के अकाउंट के माध्यम से लालू प्रसाद ने कहा कि कोरोना भले ही नहीं भागा हो पर बिहार के मुख्यमंत्री इस आपदा की घड़ी में भाग चुके हैं।उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि मुख्यमंत्री 83 दिनों से घर से बाहर नहीं निकले हैं।अपने ट्विटर में अपने चिर परिचित अंदाज में लालू प्रसाद ने मुहावरा के माध्यम से एक बुझौवल पूछा है ‘बूझो तो जाने कौन मुख्यमंत्री है जो पिछले 83 दिनों से बाहर नहीं निकला है’।अब राजद सुप्रीमो लालू यादव के इस हमले का जदयू के प्रवक्ता किस तरह जवाब देते हैं।यह देखना दिलचस्प होगा।

You may have missed