बिहटा-कोईलवर पुल पर रोक दिया गया राजद के विधायक और विधान पार्षद को,जमकर हुआ हंगामा

पटना/बिहटा।एक तरफ कोराना वायरस की रोकथाम के लिए सरकार ने पूरे प्रदेश को लॉकडाउन कर रखा है, वहीं दूसरी और कुछ गैर जिम्मेदार लोग इस व्यवस्था को मजाक बनाने से बाज नहीं आ रहे हैं।शुक्रवार को बिहटा पुलिस ने इन्हीं लोगों की जमकर खबर ली।पटना और शाहाबाद को जोड़ने वाली कोईलबर पुल पर बैरिकेटिंग कर बिना अनुमति पास के सड़क पर दौड़ने वाले वाहन को रोक वापस घर भेजा।वही इस दौरान गोपालगंज में हुए नरसंहार को लेकर विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव के बुलावे पर पटना जा रहे आरा विधायक अनवर आलम, जगदीशपुर विधायक राम विशुन लोहिया व एमएलसी राधा चरण सेठ को भी बिहटा पुलिस ने रोक दिया।जिसके बाद विधायक और बिहार विधान सभा सदस्यों ने जमकर हंगामा शुरू कर दिया ।बिहटा पुलिस मुर्दाबाद का जमकर नारेबाजी करते हुए कहा की हमलोगो को जान बूझ परेशान किया जा रहा है।लेकिन बिहटा पुलिस उनकी एक नही सुनी और सभी को वापस लौटने पर मजबूर कर दिया ।वही इस संबंध में थाना प्रभारी ने कहा कि कोरोना संक्रमण से जारी लॉक डाउन में एक जिला से दूसरे जिला में प्रवेश करने के लिये जिलाधिकारी द्धारा निर्गत अनुमति पास को अनिवार्य किया गया है ।अवश्य वाहनों को छोड़ बिना पास वाले निजी वाहन को प्रवेश नही करने देंगे।

About Post Author

You may have missed