November 16, 2025

कोआरी लचका बना लोगों के लिए परेशानी का सबब, निर्माण कंपनी की लापरवाही से बने ये हालात

सीतामढ़ी। पुपरी अनुमंडल से सुरसंड प्रखंड मुख्यालय के साथ-साथ नेपाल को जोड़ने वाली मुख्य सड़क में बना डायवर्सन आम लोगों के लिए सिर दर्द साबित हो रहा है। बड़ी-बड़ी गाड़ियों के कीचड़ में फंसने की वजह से आम लोगों को दिक्कत होती है।

बता दें कि पिछले पांच-छह सालों से निजी कंपनी रुन्नी सैदपर से भीसवा तक जाने वाली सड़क को बना रही है। कोआरी गांव में बना यह लचका हर साल बरसात के दिनों में लोगों के लिए अभिशाप साबित होता है।

निर्माण कंपनी के लोगों की लापरवाही से यह हालात हैं। अगर निर्माण कंपनी वाले इस लचका में सामग्री डाल कर बेहतर बना दिया जाता तो शायद यह हालत नहीं होती। पड़ोस के छोटे छोटे बच्चों के लिए यह जगह मनोरंजन का साधन बन गया है।

जब कोई बाइक सवार इस कीचड़ में फंसता है तो यह बच्चे उसकी मदद करते हैं जिसके बदले 5 व10 रुपये उन बच्चों को मिल जाते हैं। राजस्थान से आई यह लॉरी जिसपर टाइल्स लदा है अभी वह भी फंस चुका है, उसे निकालने के लिये जेसीबी की जरूरत पड़ गई है।

You may have missed