किसानों लिए सत्याग्रह पर उतरेंगे पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह,बिहार सरकार को दी चक्का जाम की चेतावनी

पटना।बिहार नवनिर्माण मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष एवं बिहार सरकार के पूर्व कृषि मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह ने बिहार सरकार द्वारा सुखाड़ प्रभावित इलाके के किसानों को तीन-तीन हजार रुपये दिए जाने की घोषणा को छलावा बताया है।उन्होंने संघर्ष का एलान करते हुए कहा कि यदि किसानों की उपेक्षा हुई तो सरकारी कामकाज ठप कर देंगे। ज्ञातव्य हो कि नरेंद्र सिंह बिहार की राजनीति के कद्दावर राजनेता रहे हैं।उनके समर्थकों का मानना है कि आगे क्षेत्र की राजनीति आज भी नरेंद्र सिंह के ही इर्द-गिर्द घूमती रहती है। सुखाड़ की मार झेल रहे किसानों की परेशानी को समझते हुए पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह ने किसान हित की रक्षा करने के लिए बड़े पैमाने पर आंदोलन चलाने का निर्णय लिया है।पूर्व मंत्री स्थानीय जमुई परिसदन में संवाददाताओं को संबोधित कर रहे थे।उन्होंने संपूर्ण बिहार को अकाल क्षेत्र तथा जमुई को विशेष अकाल क्षेत्र घोषित करने की मांग की।पूर्व मंत्री ने कहा कि किसानों को प्रति एकड़ 25 हजार रुपये मुआवजा की मांग को लेकर बिहार नवनिर्माण मोर्चा आंदोलन शुरू करेगा।अधूरी और जीर्ण-शीर्ण सिचाई परियोजनाओं को पूर्ण करने की मांग को लेकर सत्याग्रह आंदोलन करने की भी बात पूर्व मंत्री ने कही।

About Post Author

You may have missed