पटना पुलिस को मिली कामयाबी-खगौल से गिरफ्तार किए गए चार कुख्यात अपराधी,असलाह बरामद

पटना। पटना पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है।पटना के दानापुर इलाके के खगौल रोड से पुलिस ने अपराध की योजना बना रहे चार कुख्यात अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधियों में सुपारी किलर दीपू राय भी शामिल है। गिरफ्तार अपराधियों के पास से भारी मात्रा में हथियार बरामद किए जाने की सूचना है। पुलिस को मिली इस बड़ी उपलब्धी की जानकारी देते हुए एसएसपी उपेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि दानापुर-खगौल रोड में हाईटेक हॉस्पिटल के पास दीपू राय अपने गिरोह के अन्य सदस्यों के साथ किसी बड़ी वारदात की साजिश रच रहा था। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर फौरन छापेमारी करते हुए दीपू को उसके तीन साथियों के साथ अरेस्ट कर लिया।जबकि उसका एक साथी मौके से भागने में सफल रहा।अपराधियों के पास से दो देसी पिस्टल, एक देसी कट्टा और 3.15 बोर की 5 और 7.65 बोर की 18 जिंदा कारतूस भी बरामद किये गए।कुख्यात दीपू राय के साथ अरेस्ट तीनों अपराधियों की पहचान चीकू कुमार, अर्जुन सिंह और राजेश कुमार के रूप में की गई है। पूछताछ के दौरान अपराधियों ने बताया कि इनलोगों की किसी शख्स की हत्या के लिए 3 लाख रुपये की सुपारी ली थी। कुख्यात दीपू के ऊपर पटना के कई थानों में आधा दर्जन मामले दर्ज है।पुलिस ने बताया कि चर्चित तनवीर हत्याकांड और सेठी हत्याकांड में भी दीपू शामिल था।

You may have missed