‘कश्मीरी बहू’ को लेकर हरियाणा के मुख्यमंत्री खट्टर के विवादित बोल निशाने पर।

अमृतवर्षा डेस्क।उत्तर प्रदेश के भाजपा विधायक विक्रम सैनी के बाद अब हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्ट्रर द्वारा कश्मीर की लड़कियों को लेकर दिया गया विवादित राजनीतिक जगत में निशाने पर आ गया है। खट्टर ने कहा कि आर्टिकल 370 निरस्त होने से कश्मीर से लड़कियों को शादी के लिए लाया जा सकता है। हरियाणा में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री खट्टर ने कहा, ‘हमारे मंत्री ओपी धनखड़ अकसर कहते हैं कि वह बिहार से ‘बहू’ लाएंगे। इन दिनों लोग कह रहे हैं कि अब कश्मीर का रास्ता साफ हो गया है। अब हमलोग कश्मीर से बहू लाएंगे।यह पहली बार नहीं कि जब मुख्यमंत्री खट्टर ने विवादित बयान दिया हो। पिछले साल भी बलात्कार को लेकर खट्टर ने ऐसी बातें कहीं थीं, जिससे विवाद खड़ा हो गया था। उस वक्त खट्टर ने कहा था, ‘सबसे बड़ी चिंता यह है कि ये घटनाएं जो हैं बलात्कार और छेड़छाड़ की, 80 से 90 फीसदी जानकारों के बीच में होती हैं।काफी समय के लिए एकसाथ घूमते हैं, एक दिन अनबन हो गई उस दिन उठाकर एफआईआर करवा देते हैं कि इसने मुझे बलात्कार किया।’ खट्टर के इस बयान पर उनकी काफी निंदा भी हुई थी।

About Post Author

You may have missed