जननायक कर्पूरी ठाकुर के विचारों के अनुरूप काम कर रही है मोदी सरकार : सुशील मोदी

  • जन्मशताब्दी पर 24 जनवरी को केंद्र जारी करेगा सिक्का व डाक टिकट

पटना। बिहार सरकार के पूर्व उप मुख्यमंत्री व राज्यसभा सांसद सुशील मोदी ने कहा कि जन नायक कर्पूरी ठाकुर की तरह अतिपिछड़ा समाज से आने वाले पीएम नरेंद्र मोदी भी गरीबों के कल्याण के लिए काम कर रहे हैं और पिछले 9 साल से कर्पूरी जी के सपनों को राष्ट्रीय स्तर पर लागू करने में लगे हैं। वही उनकी जन्मशताब्दी पर 24 जनवरी को केंद्र सरकार सिक्का व नये स्वरूप का डाक टिकट जारी करेगी। सुशील मोदी ने आगे कहा कि कर्पूरी ठाकुर की सरकार ने ऊंची जाति के गरीबों व सभी वर्गों की महिलाओं के लिए बिहार में 3-3 प्रतिशत आरक्षण लागू किया था। पीएम मोदी की सरकार ने कर्पूरी ठाकुर के पदचिह्नों पर चलते हुए ऊंची जाति के गरीबों को 10 फीसद व सभी वर्गों की महिलाओं के लिए 33 प्रतिशत आरक्षण पूरे देश में लागू कर दिया। उन्होंने आगे कहा कि कर्पूरी ठाकुर की सरकार ने जब पिछड़े वर्ग के लिए 26 फीसद आरक्षण लागू किया था, तब जनसंघ के वरिष्ठ नेता कैलाशपति मिश्र उनकी सरकार में वित्त मंत्री थे व आरक्षण नीति को उनका समर्थन था। मोदी ने आगे कहा कि भारत सरकार का संस्कृति मंत्रालय पहली बार कर्पूरी जन्मसदी पर दिल्ली के विज्ञान भवन में विशेष कार्यक्रम का आयोजन कर रहा है। इसे गृहमंत्री अमित शाह संबोधित करेंगे। उन्होंने आगे कहा कि लाखों गरीबों के लिए पक्के मकान, चिकित्सा के लिए आयुष्मान भारत, उज्जवला गैस,जन-धन खाता और कन्या समृद्धि जैसी योजनाएँ लागू कर पीएम मोदी ने स्वयं को कर्पूरी ठाकुर की विरासत का सच्चा उत्तराधिकारी सिद्ध किया। हमारी पार्टी व सरकार गरीबों के लिए काम करती है, गरीबों का मसीहा बनने का दावा नहीं करती।

About Post Author

You may have missed