जेपी शुक्ला लॉ इंस्टिट्यूट की संस्थापक सुशीला शुक्ला ने किया डायरी का लोकार्पण,कहां जागरूक समाज से ही राष्ट्र निर्माण संभव

पटना। राजधानी पटना के मजिस्ट्रेट कॉलोनी अवस्थित जेपी शुक्ला लॉ इंस्टीट्यूट मेड वार्षिक डायरी के लोकार्पण समारोह का आयोजन किया गया।इस अवसर पर इंस्टिट्यूट के संस्थापक श्रीमती सुशीला शुक्ला ने डायरी का लोकार्पण किया। इस अवसर पर उन्होंने संस्थान से जुड़े योजनाओं एवं नीतियों का खुलासा किया उन्होंने समारोह में उपस्थित लोगों के बीच स्व- जेपी शुक्ला के महानतम कृतित्व पर प्रकाश डाला।इस मौके पर उन्होंने कहा कि यह संस्थान कानून का अध्ययन करने वाले छात्रों को विशेष मौका देती है।संस्थान का उद्देश्य है कि अधिक संख्या में कानून के जानकार लोगों को समाज में तैयार करें।उन्होंने कहा कि जागरूक नागरिकों के बल पर ही एक विकसित राष्ट्र का निर्माण किया जा सकता है।डायरी का लोकार्पण संस्थान के प्रांगण में किया गया।इस अवसर पर अधिवक्ता आर के शुक्ला, अधिवक्ता अजीत कुमार शुक्ल, अधिवक्ता ज्ञानेंद्र कुमार शुक्ला,पत्रकार बन बिहारी देवराज शुक्ला ,आदित्य राज शुक्ला ,गोविंद राज शुक्ला,रूप कुमारी,अपर्णा कुमारी,इंदु कुमारी, चंचल,जया राज,महालक्ष्मी,संतोष कुमार,नागदेव सिंह,रमेश कुमार तथा हौसला प्रताप तिवारी इत्यादि उपस्थित थे।

About Post Author

You may have missed