योगदान देने के बाद बिहटा पहुंचे एसएसपी उपेंद्र कुमार शर्मा,क्राइम मीटिंग कर लिया विधि व्यवस्था का जायजा

संवाद सूत्र बिहटा- पटना में अपना योगदान देने के बाद पटना पुलिस कप्तान उपेन्द्र कुमार शर्मा गुरुवार को अपराध का जायजा लेने बिहटा थाना पंहुचे ।एसपी की आने की सूचना पर मौके पर सिटी एसपी अभिनव कुमार,अशोक मिश्रा,डीएसपी फुलवारी संजय पाण्डेय,डीएसपी पालीगंज मनोज पाण्डेय मनेर, बिक्रम, दानापुर, फुलवारी शरीफ,साहपुर,नौबतपुर, बेउर,दुल्हीनबाज़ार,पालीगंज सहित सभी ग्रामीण इलाके के थानाध्यक्ष पंहुचे

।उन्होंने बिहटा थाना में क्राइम बैठक कर विधि-व्यवस्था व लंबित कांडों का जायजा लिया।वही पटना वेस्ट के सभी थानाध्यक्षो की क्लास लेते हुए अपराध पर लगाम लगाने,फरार अभियुक्तों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने तथा त्वरित गति से कांडों के निष्पादन करने सहित कई आवश्यक निर्देश दिये।साथ ही थाना में शिकायत लेकर आने वालों पीड़ितों के साथ अच्छे ढंग से व्यवहार करने तथा उनको शिकायतों पर जल्द से जल्द कार्रवाई का निर्देश दिया।मौके पर विशेष रूप से बिहटा थाना क्षेत्र में अपराध की गंभीरता पूर्वक जानकारी प्राप्त करते हुए बिहटा के व्यवसायियों के साथ बैठक की ।उन्होंने व्यवसायियो से उनकी समस्या और सुरक्षा व्यवस्था से रूबरू हुए कहा की शत प्रतिशत अपराध की पुलिस रोक नही सकती है बल्कि उसका त्वरित कारवाई करने में सक्षम है।आप लोग अपराध की घटना पर लगाम लगाने के लिये व्यवसायियों को समस्त संस्थाओं में जल्द से जल्द सीसीटीवी कैमरा लगाने ,नगदी रकम पास में कम रखने का अपील करते हुए अपराधियो को प्रश्रय ना देते हुए एकजुट होकर मुकाबला करने की बात कही ।

About Post Author

You may have missed