पटना की सड़कों पर ट्रैफिक जाम में फंसी जेपी नड्डा की गाड़ी, भाजपा ने राज्य सरकार पर लगाया बड़ा आरोप

पटना। दुनिया के सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी के अध्यक्ष को पटना की ट्रैफिक में लंबे समय तक फंसे रहना पड़ा। बात भाजपा के अध्यक्ष जेपी नड्डा की हो रही है। जो आज लगभग 12 बजे पटना पहुंचे थे। जहां एयरपोर्ट पर पार्टी नेताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। लेकिन जैसे ही उनका काफिला भाजपा कार्यालय की तरफ रवाना हुआ। पटना की प्रसिद्ध ट्रैफिक व्यवस्था ने उनका रास्ता रोक दिया। जिसके कारण लगभग 20 मिनट तक पटना एयरपोर्ट के बाहर ही खड़ी रही। जेपी नड्डा के ट्रैफिक में फंसने को लेकर भाजपा नेताओं की तरफ प्रतिक्रिया भी सामने आ गई है। भाजपा नेताओं ने कहा कि जेपी नड्डा के आने के बारे में पटना जिला प्रशासन और पुलिस को पहले से जानकारी थी। प्रशासन को पता था कि इस दौरान यहां भीड़ होने से ट्रैफिक जाम की स्थिति उत्पन्न होगी। लेकिन इसके बाद भी एयरपोर्ट के बाहर ट्रैफिक को नियंत्रित करने के लिए कोई इंतजाम नहीं किए गए थे। भाजपा नेताओं का आरोप है कि यह सब राज्य सरकार ने जानबूझकर किया है।

About Post Author

You may have missed