September 15, 2025

जहानाबाद के मंडल कारा में बंदी की मौत, आक्रोशित ग्रामीणों ने एनएच जामकर किया बवाल, पुलिस ने किया लाठीचार्ज व फायरिंग

जहानाबाद । जिले के मंडल कारा में एक बंदी की मौत हो गई। मरने वाला रतनी प्रखंड के सरता गांव का गोविंद मांझी है। उसकी मौत की सूचना मिलने के बाद ग्रामीणों ने निहालपुर के पास एनएच 110 को जाम कर दिया। परिजनों का कहना है कि इलाज में लापरवाही बरतने के कारण ही गोविंद मांझी की मौत हुई है।

एनएच जाम करने की मिली सूचना पर पहुंची पुलिस से आक्रोशित ग्रामीण भिड़ गए। ग्रामीणों ने पुलिस टीम पर र्इंट-पत्थर से हमला कर दिया। इस दौरान आधे दर्जन पुलिसकर्मी भी घायल हो गए। पुलिस ने हालात बिगड़ते देख प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों पर लाठीचार्ज किया।

इस दौरान पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए तीन राउंड हवाई फायरिंग भी की। भागने के दौरान महिला सिपाही कांति देवी एक वाहन की चपेट में आ गई और उनकी मौत हो गई। महिला सिपाही खगड़िया की रहने वाली है और पुलिस लाइन में तैनात थी।

इस मामले में एसडीपीओ अशोक कुमार पांडेय ने बताया कि ग्रामीणों के पथराव और फायरिंग का पुलिस ने जवाब दिया और तीन राउंड हवाई फायरिंग भी की।

इस दौरान भीड़ को हटाने के लिए गई पुलिस ने लाठीचार्ज भी किया। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है लेकिन तनाव बना है। घटनास्थल पर एसडीपीओ अशोक कुमार पांडेय सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद हैं।

You may have missed