भागलपुर में हथियारों से लैस अपराधियों ने दिनदहाड़े आलू व्यवसायी की गोली मारकर की हत्या

भागलपुर । जिले के सुल्तानगंज चौक बाजार में सब्जी मंडी के पास हथियारों से लैस अपराधियों ने दिनदहाड़े आलू व्यवसायी की गोली मारकर हत्या कर दी। इससे क्षेत्र में अफर-तफरी का माहौल हो गया है।

अपराधियों ने आलू व्यवसायी गौतम चौधरी के सिर में गोली मारकर हत्या की वारदात को अंजाम दिया। इसके बाद अपराधी फरार हो गए। दुकानदारों ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हत्या की इस वारदात से दुकानदारों में दहशत का माहौल है। वही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। परिजनों ने इस मामले की जांच और हत्या आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की।

About Post Author

You may have missed