JDU के बाहुबली विधायक अमरेंद्र पांडेय का भतीजा हारा पंचायत चुनाव, RJD नेता जेपी यादव की भाभी ने दी मात

गोपालगंज। बिहार में पंचायत चुनाव के पांचवें चरण की काउंटिंग आज सुबह से हो रही है। मतगणना शुरू होने के साथ मुखिया, पंचायत समिति सदस्‍य,सरपंच, जिला परिषद सदस्‍य,वार्ड सदस्‍य और पंच के परिणाम भी सामने आने लगे हैं। वही   गोपालगंज जिले से आज एक बड़ा उलटफेर देखने को मिला हैं। सीएम नीतीश कुमार की पार्टी के बाहुबली विधायक अमरेंद्र पांडेय उर्फ़ पप्पू पांडेय ने भतीजे को पंचायत चुनाव में राजद नेता जेपी यादव की भाभी ने 904 वोटों से हरा दिया है। जानकारी के अनुसार, गोपालगंज जिले के हथुआ प्रखंड के जिला परिषद क्षेत्र संख्या 18 के प्रत्याशी मुकेश पांडेय ने जेल से ही चुनाव लड़ा था।

वही भतीजे को जीत दिलाने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी के बाहुबली विधायक अमरेंद्र पांडेय उर्फ़ पप्पू पांडेय ने पूरी ताकत झोंक दी थी पर उन्हें निराशा हाथ लगी है। राजद नेता जेपी यादव की भाभी कुमारी माधुरी यादव ने 904 वोटों से अपने प्रतिद्वंदी मुकेश पाण्डेय को हरा दिया है। बता दे कि राजद नेता जेपी यादव की भाभी कुमारी माधुरी यादव को कुल 9701 वोट मिले हैं जबकि जेल में बंद जेडीयू विधायक अमरेंद्र पांडेय उर्फ़ पप्पू पांडेय के भतीजे मुकेश पाण्डेय को 8797 वोट मिले हैं।

About Post Author

You may have missed