तेजस्वी की हैदराबाद यात्रा पर जदयू ने कसा तंज़, नीरज कुमार बोले- कांग्रेस को आंख दिखाने गए थे क्या

हैदराबाद। तेलंगाना के मुख्यमंत्री ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को चार्टर्ड प्लेन भेजकर भोजन पर बुलाया। उनके साथ वरिष्ठ नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी, भोला यादव, सुनील सिंह भी गए थे। सुनील सिंह ने बताया कि वहां काफी स्वागत किया गया। तेलंगाना के मुख्यमंत्री 3 घंटे RJD के नेताओं के साथ रहे। सिंह कहते हैं कि इस दौरान राजनीतिक बातें हुईं, लेकिन इसे बता नहीं सकते। दो राजनेता मिलेंगे तो कबड्डी-कुंगफू पर बात नहीं ही हुई। RJD ने सोशल मीडिया पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के साथ हैदराबाद के प्रगति भवन में तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रेशेखर राव और उनके पुत्र मंत्री केटीआर सहित अन्य नेताओं के साथ वाली तस्वीर पोस्ट की है। मैसेज यह दिया जा रहा है कि क्षेत्रीय दलों को एकजुट किया जा रहा है।

JDU ने पूछा सवाल

उनकी इस राजनीतिक यात्रा पर JDU के प्रवक्ता और पूर्व मंत्री नीरज कुमार ने कहा है कि तेजस्वी यादव अपनी सहयोगी पार्टी कांग्रेस को आंख दिखाने गए थे क्या? उन्होंने सवाल किया है कि क्या वैसे लोग क्षेत्रीय दलों के गठबंधन की बात करेंगे जिसका काम रहा है सहयोगी पार्टियों को खंड-खंड तोड़ देने का। जिन पर गंभीर भ्रष्टाचार के मामले हो, वे क्षेत्रीय दलों को एकजुट करने की बात करेंगे। उनकी तो राजनीति ही द्वेष की बुनियाद पर टिकी है।

About Post Author

You may have missed