बाढ़-सकसोहरा-बिहार शरीफ मार्ग पर दौड़ी एसी बसें, सांसद ललन सिंह ने दिखाई हरी झंडी

बाढ़। बाढ़ से सकसोहरा के रास्ते हरनौत-बिहार शरीफ तक सरकारी बसों का परिचालन शनिवार से शुरू हो गया, जिससे लोगों में खासा उत्साह देखा जा रहा है। जदयू सांसद राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह, परिवहन मंत्री संतोष निराला, सूचना जनसंपर्क मंत्री नीरज कुमार, भाजपा विधायक ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू ने हरी झंडी दिखाकर दो एसी बसों को बाढ़ के एएनएस कॉलेज मैदान से रवाना किया।

फिलहाल इस रूट पर दो बसों का परिचालन किया गया है। राज्य परिवहन विभाग द्वारा बसों का किराया भी लोगों को ध्यान में रखते हुए रखा गया है ताकि उनके पैकेट पर ज्यादा बोझ ना पड़े। वहीं दिव्यांग यात्रियों को छूट, ऑनलाइन टिकट बुकिंग एवं पास निर्गत करने की बात कहीं गई है। बाढ़ से सकसोहरा के रास्ते हरनौत- बिहार शरीफ तक और बिहार शरीफ से बिंद, बरबीघा के रास्ते बाढ़ तक बसों का परिचालन होगा। बता दें एसी बस को फूल माला और बैलून से सजाया गया था और बस पर संदेश परख बातें भी लिखी गई है, जो काफी आकर्षक दिख रही है। आने वाले समय में जरूरत के अनुसार बसों की संख्या बढ़ाई जाएगी। इस अवसर पर इलाके के जनप्रतिनिधि एवं आम लोग भी मौजूद थे। बता दें सांसद राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह की पहल पर परिवहन विभाग ने बसों के परिचालन की प्रक्रिया की शुरुआत की थी। बाढ़ से बिहार शरीफ के बीच चलने वाली बसों तथा दूसरी गाड़ियों से राज्य सरकार द्वारा निर्धारित किराए से ज्यादा वसूली, जबरन वसूली और जोर जबर्दस्ती की शिकायतें मिलती थी। परिवहन विभाग ने इस रूट पर चलने वाली बसों के किराए में एकरूपता लाने तथा स्थानीय यात्रियों को सुविधा मुहैया कराने के उद्देश्य से बसों के परिचालन को सहमति दी है। बताया जाता है कि उक्त बसों का परिचालन सुबह 5 बजे से रात्रि तकरीबन 12 बजे तक होगा।

You may have missed