वीभत्स समाचार- नौबतपुर में बच्चा चोरी के आरोप में एक दलित युवक की पीट-पीटकर हत्या।

नौबतपुर । राजधानी पटना के नौबतपुर से बड़ी खबर आ रही है। पुलिस प्रशासन के जागरूकता अभियान का यहाँ के लोगो पर कोई असर नही पड़ता दिखाई दिया जब नौबतपुर के एक गांव में बच्चा चोरी के अफवाह में एक चालीस वार्षिय दलित युवक को भीड़ ने लाठी डंडे से इतना पीटा की वह मर गया। हिंसक भीड़ महमदपुर गांव में अचानक उग्र हो गयी और बच्चा चोरी के आरोप में पकड़े गए युवक का हाथ पीछे की तरफ करके बांधकर जमकर बेरहमी से पिटाई करना शुरू किया । ग्रामीण युवकों की टोली मोबाइल में वीडीयो बनाने में लगे रहे लेकिन किसी ने भी भीड़ में घिरे उस युवक की बात सुनने की जहमत नही उठायी। खून से लथपथ युवक अपने आपको बेकसूर बताकर हाथ पैर जोड़ता रहा गिड़गिड़ाते रहा लेकिन कोई सुनने को तैयार नही हो रहा था। आखिरकार लाठी डंडों की पिटाई से युवक ने दम तोड़ दिया। हद तो तब हो गयी जब युवक को लोग पिट रहे थे उस समय तक पुलिस सूचना के बावजूद नही पहुंच पाई। ऐसे समय मे राजधानी से महज 15 किलोमीटर दूर नौबतपुर में हिंसक भीड़ ने एक युवक की हत्या कर दिया जब बिहार के डीजीपी और पटना के एसएसपी लगातार पुलिस प्रशासन और जन प्रतिनिधियों समाज के बुद्धिजीवी वर्ग के लोगो से अपील कर रही है कि बच्चा चोरी के आरोप में किसी को पिटाई नही किया जाए बल्कि तत्काल स्थानीय थाना पुलिस के हवाले कर दिया जाए । आखिर कबतक भीड़ असहाय लोगो को बच्चा चोरी के आरोप में पीट पीट कर हत्या करती रहेगी। जिस गांव में लोग उस युवक को पीटाई कर रहे थे उस गांव का चौकीदार कहा था , स्थानीय मुखिया ,सरपंच वार्ड सदस्य या अन्य जन प्रतिनिधि ,किसी दल के नेताजी कहा थे । समाज मे अपने आपको गणमान्य कहलाने वाले लोगो की जमात कहा थी जब उग्र भीड़ हाथ बांधकर युवक की निर्दयतापूर्वक पिटाई कर रही थी।
भीड़ द्वारा पीटपीट कर मार डाले गए युवक के हाथ मे कृष्ना मांझी गुदना गोदा हुआ देखा गया है जिससे पता चला कि वह कोई दलित युवक था। वहीं नौबतपुर थानेदार सम्राट दीपक ने बताया कि युवक को बच्चा चोर के अफवाह में पिटाई की सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और भीड़ से बचाकर अस्पताल लेकर आयी तबतक वह जिंदा था।गंभीर हालत में उसे पटना के लिए रेफर किया गया । थानेदार ने बताया कि युवक की मौत हो जाने की सूचना मिली है । पुलिस भीड़ में शामिल ग्रामीणों की गिरफ्तारी के लिये करवाई में जुट गई है । उन्होंने लोगो से अपील किया है कि किसी भी व्यक्ति को बच्चा चोरी के आरोप में न पीटा जाए ।

About Post Author

You may have missed