जदयू के 60 लाख नये सदस्य बनाने का लक्ष्य साबित होगा मील का पत्थर : रणवीर नंदन

पटना। जदयू के प्रदेश प्रवक्ता व पूर्व विधान पार्षद डॉ. रणवीर नंदन ने कहा है कि जदयू के द्वारा पूरे बिहार से 60 लाख नये सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा गया है। जिसके लिए जदयू के कार्यकर्ता तन-मन-धन से लगे हुए हैं और इस लक्ष्य को पूरा करके ही दम लेंगे। उन्होंने कहा बिहार कि राजनीति में नए सदस्यों की संख्या मील का पत्थर साबित होगा और वह बिहार में नई बदलाव की इबारत लिखेगा। डॉ. नंदन जदयू पटना महानगर के तत्वावधान में अनिसाबाद पुलिस कॉलोनी में आयोजित जदयू के सदस्यता अभियान का शुभारंभ कर रहे थे। उन्होंने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी की सोच राजनीति में समावेशी विकास की ओर रहा है। जिसमें सभी लोगों की सहभागिता जरूरी है। इसी को देखते हुए यहां समाज के अंतिम पायदान के लोग से लेकर प्रबुद्ध वर्ग के लोग भी सदस्यता ग्रहण किये। डॉक्टर नंदन ने कहा कि पार्टी के लिए उसके नए सदस्य नींव के समान होते हैं। उनके ही बल पर पार्टी का संगठन काम करता है। इस मौके पर जदयू के उपाध्यक्ष रंजीत कुमार, कृष्ण कुमार अंबेडकर, प्रेम कुमार, कन्हैया लाल, आकाश कुमार, श्रवण यादव, उमेश यादव, तपन यादव सहित सैकड़ों की संख्या में उपस्थित लोगों ने जदयू की सदस्यता ग्रहण की।

About Post Author

You may have missed