JDU का हाईटेक चुनावी रथ बिहार भ्रमण को तैयार, ‘बिहार की पुकार फिर से नीतीश कुमार’

पटना। बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियों ने कमर कस ली है। मतदाताओं को तक पहुंचने के लिए विभिन्न पार्टियां अपने-अपने तरीके से तैयारियों में जुटी हुई है। जदयू ने हाईटेक चुनावी रथ तैयार कराया है। राजधानी पटना से यह चुनावी रथ पूरे बिहार में भ्रमण कर पार्टी के साथ-साथ बिहार सरकार की उपलब्धियों के बारे में जनता को बताएंगी। इस पर स्लोगन भी लिखा गया है ‘बिहार की पुकार फिर से नीतीश कुमार’। इसी नारे के साथ राजग मतदाताओं के बीच जाएगी।


बता दें बिहार विधानसभा चुनाव में राजग के घटकों में सबसे ज्यादा सीटें जदयू को मिलने की संभावना मीडिया में चल रही है। इस बीच भाजपा नेतृत्व यह साफ कर चुका है कि एनडीए के नेता नीतीश कुमार ही होंगे, नीतीश के चेहरे पर ही राजग चुनाव लड़ेगी। भाजपा के एक प्रमुख नेता ने कहा है कि एनडीए इन चुनावों को एक बड़ी चुनौती मानता है और वह विपक्ष को लेकर किसी तरह की गलतफहमी में नहीं है। चुनाव में हमेशा कड़ा मुकाबला होता है और तैयारी भी उसी के अनुरूप की जा रही है।

About Post Author

You may have missed