सोरंगपुर देवी मंदिर में जन्माष्टमी उत्सव आयोजित, नगर कीर्तन व पालकी के साथ नगर भ्रमण को निकली महिलाएं

  • राधे राधे की गूंज से भक्ति में हुआ पूरा माहौल, बालकृष्ण की पालकी उठाने को मची रही होड़

पटना(अजीत)। पटना के बायपास रोड स्थित रामकृष्ण नगर थाना अंतर्गत सोरंगपुर देवी स्थान मंदिर में बुधवार को जन्माष्टमी का उत्सव काफी धूमधाम से आयोजित किया गया। वही इस मौके पर राधे-राधे की गूंज से पूरा माहौल भक्ति में हो गया। इसके साथ ही नगर कीर्तन और लंबी पालकी के साथ जन्माष्टमी के लिए नगर भ्रमण का आयोजन किया गया। हरे रामा हरे कृष्णा-कृष्णा-कृष्णा राधे राधे के जयघोष से पूरा इलाका गुंजायमान हो उठा। इसमें सोरंग पुर गांव एवम आसपास की कॉलोनी की महिलाएं नगर में घूम-घूम कर राधे राधे भजन गाती नजर आई। देवी मंदिर के अध्यक्ष सुरेंद्र यादव एवं सामाजिक कार्यकर्ता अरुण यादव ने बताया कि पिछले 3 वर्षों से सोरंग पुर बायपास देवी मंदिर में जन्माष्टमी के अवसर पर भव्य रूप से कृष्ण जन्माष्टमी का आयोजन किया जाता रहा है। उन्होंने आगे कहा कि इस वर्ष पूरे नगर में नगर भ्रमण का आयोजन किया गया। वही इसके लिए एक लंबी पालकी बनाई गई थी। जिसमें भगवान कृष्ण के बाल लीला को दर्शाया गया था। संस्था के सचिव बब्बन यादव ने बताया कि इस मौके पर लोगों के बीच जन्माष्टमी उत्सव को मनाने और शामिल होने के लिए अच्छी खासी भीड़ देखी गई। उन्होंने बताया कि कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर शोभा यात्रा और पालकी उठाने वाले लोगों के बीच होड़ मची रही। बताया जा रहा है कि देवी मंदिर से निकली शोभा यात्रा और झांकी रामकृष्ण नगर बाईपास सहित कई मोहल्ले में घूमने के बाद देवी मंदिर पहुंची। वही इस शोभा यात्रा में महिलाओं की तादाद काफी देखी गई।

About Post Author

You may have missed